प्रधानाध्यापिका से छात्र सौरभ की मौजूदगी में पूछताछ करती पुलिस.
Advertisement
शिक्षक की पिटाई से गयी छात्र के आंख की रोशनी
प्रधानाध्यापिका से छात्र सौरभ की मौजूदगी में पूछताछ करती पुलिस. लखीसराय : बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र चितरंजन रोड स्थित पुरानी बाजार हाइस्कूल में एक शिक्षक के द्वारा कक्षा में पिटाई के दौरान छड़ी टूटने से छड़ी का एक टुकड़ा छात्र के आंख में चला गया, जिससे छात्र के दायीं आंख की रोशनी चली गयी. […]
लखीसराय : बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र चितरंजन रोड स्थित पुरानी बाजार हाइस्कूल में एक शिक्षक के द्वारा कक्षा में पिटाई के दौरान छड़ी टूटने से छड़ी का एक टुकड़ा छात्र के आंख में चला गया, जिससे छात्र के दायीं आंख की रोशनी चली गयी. घटना की जानकारी होते ही छात्र के परिजन
शिक्षक की पिटाई…
स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. वहीं घटना के बाद शिक्षक स्कूल से फरार हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीबी हाइस्कूल में बीएड कॉलेज से प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक बलराम कुमार कक्षा नौ में छात्र सौरभ कुमार पिता प्रदीप कुमार वर्मा की किसी बात पर नाराज होकर उसकी पिटाई करने लगे.
इस दौरान शिक्षक के हाथ में मौजूद छड़ी टूट गयी व टूटा हुआ टुकड़ा सौरभ की दायीं आंख में चला गया. इससे छात्र कराहने लगा. छात्र को कराहते देख कक्षा के अन्य छात्र में भगदड़ मच गयी. वहीं छात्र के घायल होने के बाद शिक्षक स्वयं बाइक से सौरभ को लेकर थाना चौक स्थित चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार के पास लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने छात्र की जांच की.
छात्र को स्कूल पहुंचा भागा शिक्षक
अपने साथी की हालत के बाद अन्य छात्र के द्वारा स्कूल में हंगामा किये जाने की सूचना पर शिक्षक घायल छात्र को स्कूल पहुंचा कर स्वयं फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही छात्र सौरभ के परिजन भी स्कूल पहुंचे, जहां अपने बच्चे की हालत देख सौरभ की मां उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. परिजन सौरभ को लेकर प्रभात चौक स्थित एक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत शंकर के पास पहुंचे. चिकित्सक ने छात्र के चोट लगी आंख की रोशनी चले जाने की बात कही तथा उसे पटना में किसी अच्छे चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि शिक्षक बलराम कुमार आये दिन छात्रों के साथ मारपीट करते रहते हैं.
इस वजह से कई छात्र उनके विद्यालय में रहने पर स्कूल ही नहीं जाते हैं. घटना व हंगामे की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार ने टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन से मामले को देखने को कहा. इसके बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे से घटना की पूरी जानकारी ली़
शिक्षक ने पिटाई की है, जिससे सौरभ के आंख में चोट आयी है. पिटाई करनेवाले शिक्षक बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक हैं.
मनोरमा कुमारी, प्रधानाध्यापिका, हाइस्कूल, पुरानी बाजार
चिकित्सक के अनुसार चोट लगने के कारण हुआ एेसा
छात्र के घायल होने के बाद शिक्षक हुआ फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement