आठ घंटे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लगी रही कतार
Advertisement
ओवरलोड ट्रक का गुल्ला टूटने से हुआ सड़क जाम
आठ घंटे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लगी रही कतार बड़हिया : एक तरफ ओवरलोडिंग रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. रविवार को ऐसे ही एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक का गुल्ला ब्लॉक मोड़ सड़क पर टूट […]
बड़हिया : एक तरफ ओवरलोडिंग रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. रविवार को ऐसे ही एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक का गुल्ला ब्लॉक मोड़ सड़क पर टूट गया, जिससे सड़क पर जाम लग गया. सड़क जाम से उसके दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हुआ यूं कि जिस ट्रक का गुल्ला टूटा वह सड़क मोड़ के बीच में था. ऐसे में पूरी सड़क ही बाधित हो गयी. अंतत: करीब सात-आठ घंटे बाद परिचालन सामान्य हो सका. जाम लगने से यात्रियों को भूख-प्यास से खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
जाम में लंबी दूरी की यात्री वाहन फंसी रही. यात्री वीरेंद्र कुमार, उर्मिला देवी व हरेराम आदि ने बताया कि ट्रकों पर ओवरलोडिंग से सड़कों के ध्वस्त होने के साथ ही ट्रकों का गुल्ला टूटना आम बात हो गया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से आवेरलोडिंग का धंधा बदस्तूर जारी है. जाम में मरीजों व मृतकों को ले जाने के लिए भी वाहन फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement