24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय हर जरूरतमंद के दरवाजे तक पहुंचना चाहिए : जिला जज

मास्टर ट्रेनर ने दी पैनल अधिवक्ताओं को उनके काम संबंधी जानकार लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकार (नालसा) के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) के तत्वावधान में शनिवार से स्थानीय लायंस क्लब भवन के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. […]

मास्टर ट्रेनर ने दी पैनल अधिवक्ताओं को उनके काम संबंधी जानकार

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकार (नालसा) के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) के तत्वावधान में शनिवार से स्थानीय लायंस क्लब भवन के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक ने पैनल अधिवक्ताओं की सराहना की.
उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के इस उद्देश्य न्याय हर जरूरत मंद के दरवाजे तक पहुंचे में अपना सहयोग कर ऐसे कमजोर वर्ग के अधिकारों के रक्षक बन, व्यापक रूप से ऐसे कार्यक्रमों, जागरूकता कैंपों में हो रहे कार्यक्रमों को स्थान दें. जिससे इसमें ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त हो सके तथा कमजोर तबके की आवाज बने.
प्रशिक्षण के दौरान बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त अपर जिला व सत्र न्यायाधीश श्री एन के लाल व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रविन्द्र नाथ तिवारी ने पैनल अधिवक्ताओं को नालसा अधिनियमों के तहत प्रावधानित कानून की बारीकी को व्यापक रूप से बताया. प्रशिक्षण बाद सभी प्रशिक्षित पैनल अधिवक्ता को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर डालसा के सचिव सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) त्रिभुवन नाथ, एसीजेएम (द्वितीय) उमाशंकर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के रविंद्र नाथ तिवारी, अधिवक्ता रजनीश कुमार, शिवेश कुमार, अरविंद कुमार सुधांशु, मो़ हसनान अहमद, विजय कुमार, बासुकीनंदन, जितेंद्र लाल, संजय सुमन भारती, सत्यम सिन्हा, रंजीत कुमार, भरत कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें