14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक बरामदगी मामले में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने कोर्ट में पहुंच न्यायालय से प्राथमिकी दर्ज कराने की रखी मांग जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने पुस्तकों के कबाड़ी के हाथों में पहुंचने को लेकर किया जांच कमेटी का गठन जांचोपरांत राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट लखीसराय : पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव स्थित सुमन चौक […]

प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने कोर्ट में पहुंच न्यायालय से प्राथमिकी दर्ज कराने की रखी मांग
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने पुस्तकों के कबाड़ी के हाथों में पहुंचने को लेकर किया जांच कमेटी का गठन
जांचोपरांत राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट
लखीसराय : पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव स्थित सुमन चौक के पास गुरुवार को कबाड़ियों व एक किराना दुकान से स्कूल में बच्चों के बीच वितरित की जाने वाली पुस्तकों की बरामदगी के बावजूद शुक्रवार की देर शाम तक पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी़ गुरुवार को थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा दोपहर लगभग डेढ़ बजे पुस्तकों के बरामदगी के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फोन से सूचना दी गयी. इसमें थाना पहुंच बरामद किताबों की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिये जाने की बात कही गयी.
इसके बावजूद बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल गुरुवार की देर शाम छह बजे के बाद थाना पहुंचे जिस वजह से थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी. लेकिन शुक्रवार को भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी़ हालांकि डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दिनेश चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि वे इस संबंध में बीइओ को स्पष्ट आदेश दे चुके हैं कि जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर जांच करें व दोषी लोगों पर कार्रवाई करें.
इधर, मामले में पदाधिकारियों द्वारा टालमटोल की नीति को देखते हुए पिपरिया प्रखंड के सासंद प्रतिनिधि रामविलास शर्मा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पिपरिया पहुंचे. वहां प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की स्थिति में श्री शर्मा जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम त्रिभुवन नाथ से मिले. इस मामले में बीइओ की भूमिका संदिग्ध बताते हुए वृहत जांच कराने व उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की़ अपने पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि जो पुस्तकें बच्चों को भविष्य संवार सकती थी वह कबाड़ियों के हाथों में पहुंच चंद लोगों की जेबें रुपये से भरने का काम कर रही हैं.
श्री शर्मा से पत्र प्राप्त करने के बाद डालसा सचिव श्रीनाथ ने बताया कि इसकी जांच के लिए अपने रिटेनर अधिवक्ताओं व पिपरिया प्रखंड के पीएलवी की एक टीम बनाई है, जो इस मामले की पूरी जांच कर इसमें शामिल सभी लोगों को चिह्नित करेगी़ जांच रिपोर्ट आने के बाद वे रिपोर्ट को राज्य विधिक सेवा प्राधिकारी(बालसा) को भेजने के साथ ही शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी भेजेंगे़ मौके पर रिटेनर अधिवक्ता कुमारी बबीता, रजनीश कुमार, शिवेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें