Advertisement
छाया रहा राशन कूपन का मामला
राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा कजरा : सोमवार को क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत के पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित होने के पूर्व ही सभा में पहुंचे ग्रामीणों ने राशन कूपन नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर दिया. इसे किसी तरह समझा-बुझा कर शांत किया गया. इसके बाद सभा शुरू की गयी. […]
राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
कजरा : सोमवार को क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत के पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित होने के पूर्व ही सभा में पहुंचे ग्रामीणों ने राशन कूपन नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर दिया. इसे किसी तरह समझा-बुझा कर शांत किया गया. इसके बाद सभा शुरू की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया रेणु कुमारी ने की व संचालन पंचायत रोजगार सेवक रंजीत कुमार ने किया. ग्राम सभा में प्रेक्षक पंचायत सचिव बजरंगी पासवान के अनुपस्थित रहने के कारण राशन कूपन से वंचित दर्जनों लोगों को हो रहे परेशानी का समाधान नहीं हो पाया. वहीं अंत्योदय योजना की लाभुक गुलाबी देवी, साबो देवी, पीएचएच लाभुक नीलम देवी, पुतुल देवी, संगीता देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोगों को पंचायत सेवक की उदासीनता के कारण राशन कूपन से वंचित कर दिया गया है.
इससे महत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से पूर्ण रुपेण वंचित हैं. मुखिया रेणु कुमारी ने बताया कि ग्रामसभा में मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय योजना का चयन किया गया. इसके अलावे वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के चयन पर चर्चा हुई. ग्रामसभा में उपमुखिया अनिमा देवी, वार्ड सदस्य रोहित कुमार, प्रमीला देवी, नीलम कुमारी, अनुराधा कुमारी मुखिया प्रतिनिध श्यामसुंदर यादव, गोपाल सिन्हा, ग्रामीण त्रिलोकी यादव, प्रकाश यादव, सुबोध दास सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement