कार्रवाई. गेसिंग के अड्डों पर एसडीपीओ ने की छापेमारी
Advertisement
तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
कार्रवाई. गेसिंग के अड्डों पर एसडीपीओ ने की छापेमारी लगातार मिल रही शिकायत पर रविवार को किऊल नदी के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान गेसिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से मोबाइल, गेसिंग का रसीद व कुछ नकद बरामद किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान कई लोग भागने में […]
लगातार मिल रही शिकायत पर रविवार को किऊल नदी के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान गेसिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से मोबाइल, गेसिंग का रसीद व कुछ नकद बरामद किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान कई लोग भागने में सफर रहे.
लखीसराय : पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने रविवार को किऊल नदी के विभिन्न घाटों पर खुलेआम हो रहे गेसिंग के धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की. इसमें तीन धंधेबाज को रंगे हाथ गेसिंग करते गिरफ्तार किया गया. कई अन्य भागने में सफल रहा. गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल, गेसिंग का रसीद व कुछ नकद बरामद किया गया.
कुछ दिनों से मिल रही थी सूचना
एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों से मोबाइल पर किऊल नदी तट पर गेसिंग का धंधा होने का सूचना मिल रही थी. इसको लेकर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के साथ मिल कर योजना बनायी गयी. इसमें प्रशिक्षु पुलिस बल को सादे लिबास में लगाया गया था. मौका देखते ही लखीसराय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बरामद मोबाइल, रुपये व टिकट आदि की जांच कर गेसिंग संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतर मुहल्ला निवासी विक्की कुमार, राजन कुमार एवं मन्नू कुमार है.
छापेमारी के दौरान एसडीपीओ व थानाध्यक्ष व पकड़ाये आरोपित.
एकनंबरी गेसिंग में तबाह हो रहे युवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement