झाझा : झाझा-पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर घने कोहरे व अत्यधिक ठंड की बदौलत लगातार कई दिनों के लंबी दूरी की कई गाड़ियां देरी से चल रही है. इन दिनों कई रेलगाड़ियां रद्द भी रही. लगातार ट्रेन के रद्द रहने व देरी से चलने की वजह से रेलयात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दिन की गाड़ी रात में आ रही है, तो रात की गाड़ी दिन में झाझा पहुंच रही है. लंबी दूरी की गाड़ियां 10 से 36 घंटे की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
कुहासे के कारण लगातार विलंब से चल रही ट्रेनें, पूर्वा एक्सप्रेस रद्द कई ट्रेन घंटों लेट
झाझा : झाझा-पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर घने कोहरे व अत्यधिक ठंड की बदौलत लगातार कई दिनों के लंबी दूरी की कई गाड़ियां देरी से चल रही है. इन दिनों कई रेलगाड़ियां रद्द भी रही. लगातार ट्रेन के रद्द रहने व देरी से चलने की वजह से रेलयात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ […]
गुरुवार को नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12304 को रद्द कर दिया गया. गुरुवार को श्रीनगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन 10 घंटा, अमृतसर-सियालदह अकालतख्त सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12318 डाउन 36 घंटे से ऊपर, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन 17 घंटे, इलाहाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 13 घंटे, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन 12 घंटे, जम्मुतवी-हावड़ा हिमगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन 28 घंटे, गोंडा-आसनसोल गाड़ी संख्या 13510 डाउन आठ घंटे,
दानापुर-टाटा एक्सप्रेस 18184 डाउन तीन घंटे, हावड़ा-इलाहाबाद सुपरफास्ट बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12331 की देरी से झाझा पहुंच रही है. आॅन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि जब तक कोहरा व ठंड रहती है. तबतक सभी रेलगाड़ियों की स्थिति खराब ही रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement