21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना पैसे निकालने के लिए गिड़गिड़ा रहे लोग

सूर्यगढ़ा : सर, आंखों का इलाज कराना है व डाक्टर के पास जाना है, इसलिए रुपयों की सख्त जरुरत है़ मंगलवार को एक बुजुर्ग ग्राहक यूको बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में प्रबंधन के पास कुछ इसी तरह आरजू मिन्नत करते नजर आये़ पूछने पर बुजुर्ग ने अपना नाम बालेश्वर महतो व टोड़लपुर गांव का निवासी बताया़ […]

सूर्यगढ़ा : सर, आंखों का इलाज कराना है व डाक्टर के पास जाना है, इसलिए रुपयों की सख्त जरुरत है़ मंगलवार को एक बुजुर्ग ग्राहक यूको बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में प्रबंधन के पास कुछ इसी तरह आरजू मिन्नत करते नजर आये़ पूछने पर बुजुर्ग ने अपना नाम बालेश्वर महतो व टोड़लपुर गांव का निवासी बताया़ 65 वर्षीय श्री महतो ने बताया कि उन्हें 10 हजार रुपया निकालना है़ बैंक प्रबंधन कैश नहीं होने की बात कह रहे हैं. उन्हें अगली सुबह चिकित्सक के पास आंख का इलाज कराने जाना है़

प्रबंधक के समक्ष कहा कि बैंक कर्मी बात ही नहीं करना चाहते़ अपना ही रुपया निकालने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है़ इधर मदनपुर गांव की महिला नीतू देवी ने बताया कि पीएनबी शाखा से मात्र चार हजार रुपये की ही निकासी हुई उसमें भी दो-दो हजार का ही नोट दिया गया़ अब दो हजार रुपये के नोट का खुल्ला नहीं मिल रहा. पास में भी खुल्ला पैसा नहीं है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें