Advertisement
पुलिस पर पथराव फायरिंग, लाठीचार्ज
लखीसराय/रामगढ़ चौक : रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से बसे महादलित परिवार को पटना उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश के तहत पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. बचाव में पुलिस […]
लखीसराय/रामगढ़ चौक : रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से बसे महादलित परिवार को पटना उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश के तहत पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. बचाव में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की. पथराव में रामगढ़ चौक व हलसी थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गये. इसमें रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा की हालत गंभीर है़
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों की ओर से भी पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गयी़ घटना के बाद थानाध्यक्ष पंकज झा सहित सभी घायलों को पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया़ एसडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि घटना के बाद विनय शंकर पंडा द्वारा सभी हंगामा करनेवाले लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना में पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुनील कुमार स्वयं सदर अस्पताल पहुंच घायल थानाध्यक्ष पंकज झा की स्थिति की जानकारी ली़ इस दौरान डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में सीआरपीएफ जवानों को भी लेकर जाना चाहिए था़ उन्होंने कहा कि न्यायालय से ऊपर कोई नहीं है़ जब न्यायालय ने आदेश जारी कर दिया तो अतिक्रमण हटाना ही होगा़
असामाजिक तत्वों ने किया पथराव
घटना के संबंध में अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा ने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परसावां गांव स्थित पोखर (खेसरा नंबर- 1025) जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश के तहत वहां बसे लोगों से जगह को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार सहित रामगढ़ चौक एवं हलसी थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल पहुंचे थे़ लेकिन वहां के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया व ग्रामीणों के बीच शामिल असमाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया गया़ वहीं घटना के बाद एसडीओ के निर्देश पर पूर्व मुखिया सह लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान व बिल्लो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह सहित 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement