9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसल क्षति मुआवजा को लेकर 89 सौ किसानों ने दिया आवेदन

फसल क्षति मुआवजा को लेकर 89 सौ किसानों ने दिया आवेदन

लखीसराय. जिले के बाढ़ से क्षति फसल को लेकर मुआवजा की राशि किसानों को अभी तक नहीं मिला है. मुआवजा की राशि के लिए कृषि विभाग के द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है. जिसके तहत किसान के आवेदन को सबसे पहले कृषि समन्वयक के द्वारा जांच की जाती है. जिसके बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के बाद जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा आवेदन को एडीएम के पास भेजा जाता है. एडीएम आवेदन को मुख्यालय पटना को भेज देते है. जिसके बाद पटना से किसान के बैंक खाता पर डीबीटी के माध्यम से राशि भेजे जाने का प्रावधान है. इस तरह किसान को सिंचित एवं असिंचित भूमि के अनुसार राशि भेजी जाती है. कृषक की सूची एडीएम सुधांशु शेखर के द्वारा पटना मुख्यालय भेजा गया है. अभी तक तीन हजार 171 किसानों का आवेदन फसल क्षति के लिए पटना भेजा गया है, लेकिन एक भी किसान के बैंक खाता पर राशि नहीं आया है. डीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि 89 सौ किसानों के द्वारा फसल क्षति का आवेदन कृषि विभाग द्वारा भेजा गया है. जिसमें एक हजार 171 किसानों का आवेदन कृषि समन्वयक के पास पेंडिंग है. 4558 आवेदन की अभी तक जांच नहीं हुई है. किसान फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा का अपने बैंक खाता में राशि आने की राह देख रहे है. किसानों का कहना है कि इन दिनों साग सब्जी की खेती का दिन आ रहा है. अगर राशि आ जाता है तो उन्हें सब्जी की खेती में काम आ सकता है.

बोले डीएओ

डीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि सभी आवेदन को चार पांच दिनों में सभी आवेदन को निष्पादित कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा की फसल क्षति की राशि डीबीटी के द्वारा किसानों के खाता में पटना से भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel