प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों का ध्यान घाट सफाई पर केंद्रित
Advertisement
धीमी गति से हो रही छठ घाटों की सफाई
प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों का ध्यान घाट सफाई पर केंद्रित लखीसराय : घर की साफ सफाई के लिए प्रचलित दीपावली पर्व की समाप्ति के साथ ही श्रद्धालु छठ पर्व की तैयारी में जुट गये हैं. दीपावली पर घर द्वार की सफाई के उपरांत अब सभी की निगाहें किऊल नदी के विभिन्न घाटों की सफाई […]
लखीसराय : घर की साफ सफाई के लिए प्रचलित दीपावली पर्व की समाप्ति के साथ ही श्रद्धालु छठ पर्व की तैयारी में जुट गये हैं. दीपावली पर घर द्वार की सफाई के उपरांत अब सभी की निगाहें किऊल नदी के विभिन्न घाटों की सफाई पर टिकी है. बरसाती नदी की पहचान बनाये किऊल नदी के प्राय: सभी घाटों की स्थिति अभी तक दयनीय बनी है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा गंदगी हटाने के साथ छठव्रतियों के आने जाने वाली सड़क, गली को पूर्ण समतल रूप दिये जाने का निर्देश दिया गया है.
नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा कच्छप गति से सफाई कार्य किया जा रहा है. इसमें तेजी लाने की अत्यंत आवश्यकता है. वैसे मंगलवार को शहर के पथला घाट, पुरानी बाजार चौक घाट, पुरानी बाजार महावीर स्थान घाट, आदि में जेसीबी मशीन लगा कर सफाई कार्य कराया जा रहा है. लेकिन इस वर्ष नदी किनारे बालू के स्थान पर गंगा नदी की मिट्टी जमा होकर पूर्णत: दलदल का रूप अख्तियार किये हुए है. इससे बचाव का रास्ता का निर्माण करना अर्घ्य प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. किऊल नदी के तट पर बसे लखीसराय शहर के लोग काफी अरसे से छठ पर्व का अर्घ्य किऊल नदी मे ही देते आये हैं.
किऊल नदी में पानी का अभाव, घाटों पर गंदगी का साम्राज्य से उब कर इन दिनों शहर के खास कर पश्चिमी दिशा के लोग अब ऐतिहासिक व धार्मिक रूप से प्रसिद्ध संसार पोखर व अष्टघट्टी पोखर में भी छठ पर्व का अर्घ्य देने पहुंचते हैं. ऐसे में किऊल नदी के विभिन्न घाटों के साथ साथ इन दोनों तालाबों की भी साफ सफाई जरूरी है. चार दिवसीय छठ पर्व प्रारंभ होने में मात्र दो दिन शेष बचे हैं. दूर-दराज में रहने वाले लोग अपने अपने घर पहुंचने लगे हैं. इसके साथ ही छठ घाटों की साफ सफाई व सजावट की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement