लखीसराय : डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई. इसमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले चौकीदार दफादार के कुल 11 आश्रितों की चौकीदार पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया. बैठक में कुल 17 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें चयन समिति ने छह आवेदकों का चयन करने में असमर्थता जतायी.
वहीं एक आवेदक को सेवा सत्यापन के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने को कहा गया. इस प्रकार 17 आवेदकों में से 11 को योगदान कराने का निर्णय लिया गया. डीएम ने बताया कि 20 वर्ष सेवा नौकरी में दिये, 55 वर्ष उम्र वाले के पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर नौकरी में लिये जाने का प्रावधान है. बैठक में पुलिस कप्तान अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मंजु प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक मिश्री चौधरी आदि उपस्थित थे.