13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार इकोफ्रेंडली मनायेगें दीपावली

इस बार इकोफ्रेंडली मनायेगें दीपावली फोटो 1(छात्रा स्वाति कुमारी)1 ए (छात्रा वंदना कुमारी)1 बी(अंजली कुमारी)1 सी (छात्रा पूजा कुमारी)1 डी(छात्र अनिरुद्ध कुमार)1 ई(छात्र अभिनंदन कुमार)1 एफ(छात्र नंदु कुमार)1 जी (छात्र शुभम कुमार)जमुई :-इस बार हमलोग दीपावली पर ना तो पटाखों का कोई शोर शराबा करेगें और ना ही प्रदूषन फैलायेगें.हमलोग इस बार अपने घर के […]

इस बार इकोफ्रेंडली मनायेगें दीपावली फोटो 1(छात्रा स्वाति कुमारी)1 ए (छात्रा वंदना कुमारी)1 बी(अंजली कुमारी)1 सी (छात्रा पूजा कुमारी)1 डी(छात्र अनिरुद्ध कुमार)1 ई(छात्र अभिनंदन कुमार)1 एफ(छात्र नंदु कुमार)1 जी (छात्र शुभम कुमार)जमुई :-इस बार हमलोग दीपावली पर ना तो पटाखों का कोई शोर शराबा करेगें और ना ही प्रदूषन फैलायेगें.हमलोग इस बार अपने घर के बड़े बुजुर्गों के संरक्षण में इकोफ्रेंडली तरीके से दीपावली मनायेगें.छात्रा स्वाति कुमारी कहते हैं कि हमलोग इस बार अपने विद्यालय में मिट्टी का दीया जलायेगें और घी और सरसों तेल का दीपक भी अपने अपने घरों में जलायेगें.छात्रा वंदना कुमारी कहती हैं कि इस बार हमलोग दीपावली के अवसर पर ऐसा कोई कार्य नहीं करेगें जिससे वातावरण प्रदुषित होगा.हमसबों को पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.छात्रा अंजली कुमारी कहती हैं कि दीपावली के दिन आतिशबाजी करने से वातावरण के साथ साथ ओजोनमंडल को बहुत नुकसान पहुंचता है और हमलोग इसकी भरपायी नहीं कर सकते हैं.छात्रा पूजा कुमारी कहती है कि दीपावली के दौरान आतिशबाजी करने के दौरान लापरवाही बरतने से हमारे आंखों के साथ साथ कान को भी नुकसान पहुंच सकता है.इसलिए हमलोगों को ध्वनि रहित दीपावली मनाना चाहिए.छात्र अनिरुद्ध कुमार कहते हैं कि दीपावली के दौरान हमसबों को अपने देश में निर्मित ध्वनि रहित पटाखों का इस्तेमाल करना चाहिए.छात्र अभिनंदन कुमार कहते हैं कि दीपावली में हमसबों को मोमबत्ती का प्रयोग करना चाहिए और आपस में मिठाई बांट कर तथा एक दूसरे के गले मिलकर आपस में खुशियां बांटनी चाहिए.छात्र नंदु कुमार और शुभम कुमार कहते हैं कि इस बार हमलोग हर बार के दीपावली से अलग इकोफ्रेंडली तरीके से दीपावली मनायेगें और आस पास के सभी लोगों को भी दीपावली पर आतिशबाजी ना करने तथा चाइना निर्मित बल्ब व पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प दिलायेगें..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें