झाझा: पुलिस ने हथियार, कारतूस व नक्सली परचा के साथ सिकरडीह मोड़ के पास से दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बाबत पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर संगठन की मजबूती व किसी ठेकेदार की हत्या की योजना नक्सलियों द्वारा बनाई जा रही है. तभी एसपी जयंतकान्त के निर्देश पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृव में सीआरपीएफ, एसटीएफ व पुलिस बल के साथ उक्त स्थल की घेरा बंदी कर छापेमारी अभियान चलाया. इसमे दो व्यक्तियों को दबोचा गया. दबोचे गये लोगों की पहचान बोड़वा के भीम यादव व रजला के नरेश यादव के रूप में की गयी.
मंटू खैरा व सुरेंद्र यादव के लिए करते थे कामथानाध्यक्ष ने बताया कि जब उन दोनों की तलाशी ली गयी तो दोनों के कमर से एक-एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया तथा दोनों के पास से नक्सली लेटर पैड व संगठन की मजबूती के लिए बांटा जाने वाला परचा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सली आस-पास के इलाको में परचा बांट कर संगठन की मजबूती के लिए काम करते थे. गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि मंटू खेरा व सुरेंद्र यादव उर्फ सूलो दा के लिए वे दोनों लेवी वसूलना व अन्य काम किया करते थे.
साथ ही बताया कि इलाके के एक ठेकेदार की जन अदालत लगाकर हत्या किये जाने की योजना भी बनायी जा रही थी. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी थी. छपेमारी में थाना के एसआइ नीरज ठाकुर, मजहर मकबूल के अलावे अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे.