सूर्यगढ़ा : नवरात्र में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है. हर पांच मिनट में बिजली ट्रिप कर रही है. दिन में लगातार कई घंटे बिजली कटे रहने से लोग ऊमस भरी गरमी में परेशान हो रहे हैं. सूर्यगढ़ा एवं आसपास क्षेत्रों में लोगों को 24 घंटे में बमुश्किल 15-16 घंटे ही बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं के मुताबिक मेंटनेंस वर्क के नाम पर बिजली की कटौती बंद होनी चाहिए. कभी लोकल फॉल्ट तो कभी मेंटनेंस वर्क की वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल रही. बुधवार को भी दिन में लगातार बिजली आंख मिचौनी करती रही. अधिकतर समय बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान रहे. मंगलवार को भी पांच मिनट बाद ही कट रही थी.
लेटेस्ट वीडियो
बिजली की कटौती से हो रही लोगों को परेशानी
सूर्यगढ़ा : नवरात्र में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है. हर पांच मिनट में बिजली ट्रिप कर रही है. दिन में लगातार कई घंटे बिजली कटे रहने से लोग ऊमस भरी गरमी में परेशान हो रहे हैं. सूर्यगढ़ा एवं आसपास क्षेत्रों में लोगों को 24 घंटे में बमुश्किल 15-16 घंटे ही बिजली […]
Modified date:
Modified date:
लो वोल्टेज व ट्रांसफॉर्मर में खराबी से परेशानी : लो वोल्टेज एवं ट्रांसफॉर्मर की खराबी से भी परेशानी बनी हुई है. स्थानीय बाजार सहित अन्य इलाकों में लो वोल्टेज से परेशानी बनी हुई है. समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सलेमपुर पुवारी टोला में लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले चार दिन से खराब है. गरमी से लोगों का बुरा हाल है.
लोकल फॉल्ट से परेशानी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि लोक फॉल्ट की वजह से परेशानी बनी हुई है. नवरात्र को लेकर व्यवस्था को दुरुस्त रखने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार विद्युत कटौती के सवाल पर सहायक अभियंता माकूल जवाब नहीं दे पाये और शीघ्र आपूर्ति बहाल किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
