लखीसराय : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी के समीप कांबिंग ऑपरेशन को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि मुठभेढ़ में घायल नक्सलियों की तलाश की जा रही है़ आसपास के इलाकों में चिकित्सा सेवा देने वालों पर नजर रखी जा रही है़ एसडीपीओ ने कहा कि मुठभेढ़ के बाद कुछ नक्सलियों का पहचान पत्र भी मिला है़ नक्सलियों में झारखंड के गिरिडीह के नक्सली भी शामिल थे.
इस संबंध में पीरी बाजार थाना में चार नामजद व 25-30 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ कांड संख्या 79/16 दर्ज किया गया है.एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जब्त सामान में एक परचा भी मिला है, जिसमें जमालपुर-तारापुर-सूर्यगढ़ा-बरहट सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का तृतीय प्लेनम के बाद दूसरी बैठक के संबंध में कहा गया़ हालांकि परचे में उसकी तिथि की जगह को खाली रखा गया है़ इसके साथ ही परचे में 21 सितंबर को पार्टी स्थापना दिवस तथा 2 दिसंबर पीएलजीए स्थापना दिवस की बात कही गयी.