सूर्यगढ़ा : स्थानीय पुलिस ने लखीसराय से शुक्रवार को सूर्यपुरा चकमसकन निवासी मो शहिद की पुत्री चांदनी परवीन को बरामद कर लिया. 14 सितंबर को उसकी मां ने सूर्यगढ़ा थाना में गांव के ही मो मंजूर के पुत्र मो इमरान एवं मो अरमान के खिलाफ बेहोशी की दवा देकर बाइक से उसके अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश के बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने युवती को लखीसराय से बरामद कर 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया. शनिवार को किशोरी की मेडिकल जांच की गयी. मामला तब सुर्खियों में आया जब चांदनी परवीन की मां रवीना बेगम ने अपने रिश्तेदार मो मंजूर आलम पर किशोरी के साथ दुष्कर्म को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से मो मंजूर फरार है.
उक्त घटना के कुछ माह बाद मो मंजूर आलम के रिश्ते की बहन ने चांदनी परवीन के पिता मो शहिद एवं उनके एक मित्र पर चकमसकन स्थित मो मंजूर के घर में घुस कर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. इसेे जांच के बाद खारिज कर दिया गया. 14 सितंबर को किशोरी की मां द्वारा दर्ज प्राथमिकी में मो मंजूर के दो पुत्रों पर अपहरण का आरोप लगाया गया. पुलिस ने एक आरोपी मो इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.