जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत हो रहा सिकंदरा सिकंदरा. दो माह से सिकंदरा विधानसभा का सिकंदरा व अलीगंज प्रखंड बिजली की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि व न प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं. इधर, विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने कहा कि मैं दो माह में अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. जबकि यह सर्वविदित है की अभी से डेढ़ दो माह बाद शरद ऋतु का आगमन हो जायेगा और उस समय बिजली की खपत लगभग एक चौथाई तक सिमट कर रह जाती है. ऐसे में दो माह में बिजली की स्थिति में सुधार लाने का दावा करना उमस भरी गरमी से बदहाल आम लोगों के लिए किसी भद्दा मजाक से कम नहीं है. वहीं अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान को सांसद बनाया था, लेकिन सांसद भी क्षेत्रवासियों के लिए हवा हवाई नेता ही साबित हुए. कुछ ऐसा ही हाल जिले के आला अधिकारियों का भी है. बिजली को लेकर पिछले दो माह के दौरान कई बार रोड जाम हुआ, लेकिन पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक न रेंगी. इस संबंध में भाजपा नेता हरदेव सिंह ने कहा की पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत हो रहा सिकंदरा
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत हो रहा सिकंदरा सिकंदरा. दो माह से सिकंदरा विधानसभा का सिकंदरा व अलीगंज प्रखंड बिजली की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि व न प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं. इधर, विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने कहा कि मैं दो माह में अपने विधानसभा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
