जमुई : सदर थाना क्षेत्र के ढंढ निवासी अधिक यादव की पत्नी सुनयना देवी(45 वर्ष)ने अपने पती से तंग आकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ढंढ गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सुनयना देवी
अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पुलिस ने उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना के जबाबदेह लोगों को पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. विदित हो कि विगत कुछ दिनों से सुनयना देवी और उसके पती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और हाल ही में सुनयना के नैहर के लोगों द्वारा पति पत्नी के बीच मध्यस्थता करवाकर विवाद को शांत कराया गया था.परंतु पति द्वारा नहीं माने जाने पर उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.