लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव में एक 35 वर्षीय युवक का शव उसके घर में छत पर रखे बांस से लटका हुआ मिला़ पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवाया़ मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बेलौरी गांव निवासी अवध शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र गौतम शर्मा का शव उसके बेडरूम की छत पर रखे बांस से लटका हुआ मिला. गौतम की पत्नी उषा देवी के शोर मचाने के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी.
लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी टाउन थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया़ घरवालों ने बताया कि बुधवार को गौतम पूरी तरह शांत था़ हालांकि वह कुछ दिनों से वह परेशान दिखाई दे रहा था़ वहीं ग्रामीणों के अनुसार गौतम ने दो शादी कर रखी थी़ पहली पत्नी से उसे चार साल का बेटा है. वह घर पर अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था़ इधर गौतम की दूसरी पत्नी उषा देवी ने आरोप लगाया कि गौतम के मां, मौसी अनिता देवी,
बहन रूबी देवी, भाई चिंटू कुमार व चंदन कुमार ने मिल कर उसके पति के साथ मारपीट की व उसे छत से लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उषा देवी ने कहा कि उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की़ उसने बताया कि गौतम को उसकी नानी घर में पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मिला था़ इसको हड़पने के लिए उपरोक्त लोगों ने उसके पति की हत्या की है़ इधर थानाध्यक्ष राजेश राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है़ आत्महत्या या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा़