20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश में ऑटो पर गिरा पेड़

रविवार को दोपहर बाद हुई तेज हवाओं के साथ हुई लगभग एक घंटे की बारिश ने नप प्रशासन के सफाई की खोली पोल आरपीएफ बैरक के पास एक पेड़ गिरने से ऑटो छतिग्रस्त लखीसराय : रविवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ लगभग एक घंटे तक जबर्दश्त बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा […]

रविवार को दोपहर बाद हुई तेज हवाओं के साथ हुई लगभग एक घंटे की बारिश ने नप प्रशासन के सफाई की खोली पोल

आरपीएफ बैरक के पास एक पेड़ गिरने से ऑटो छतिग्रस्त
लखीसराय : रविवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ लगभग एक घंटे तक जबर्दश्त बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा की वजह से कई जगह पेड़ गिरने व छतों के छप्पर उड़ने की सूचना है़ इसके साथ बारिश ने नगर परिषद् की बारिश पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है़ लखीसराय स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक के पास ऑटो स्टैंड में लगा नीम का विशाल पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया़
वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित अंचाधिकारी के कार्यालय के ऊपर लगा पानी का टंकी गिरकर चूर हो गया़ राज सिनेमा हॉल के पास जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बनाये गये तोरण द्वार के छतिग्रस्त होने से मुख्य मार्ग पर कुछ देर जाम की स्थिति बन गयी. वहीं इस बारिश ने नगर परिषद के द्वारा बारिश से पूर्व शहर के नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी़ शहर के कार्यानंद नगर, मंसूरचक,
अभिमन्यु चौक, चितरंजन रोड से स्टेशन तक जाने वाले मिनी बाइपास, रेलवे पुल के नीचे, पंजाबी मुहल्ला सहित अन्य जगहों पर एक घंटे की बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहरवासी जहां बारिश होने से गरमी से राहत महसूस कर रहे थे वहीं बारिश के थमने के बाद जल जमाव की वजह से इन क्षेत्र में लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल होने लगा़ दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रगतिशील किसान शिव पार्वती नंदन सिंह ने बताया कि मानसून के समय से आ जाने से अब किसान अपने खेतों में फसल उगाने की तैयारी में लग गये हैं. वहीं धनहर क्षेत्र के किसान अपने खेतो में बिचड़े गिराने की तैयारी शुरू कर दी है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel