35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी

एक सीमेंट कंपनी के प्रमोटर के ऑफिस से शनिवार की देर रात चोरों ने कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एक सीमेंट कंपनी के सेल्स प्रमोटर के कार्यालय से चोरों ने नकदी समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली. लखीसराय : शनिवार की देर रात चोरों ने कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर […]

एक सीमेंट कंपनी के प्रमोटर के ऑफिस से

शनिवार की देर रात चोरों ने कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एक सीमेंट कंपनी के सेल्स प्रमोटर के कार्यालय से चोरों ने नकदी समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली.
लखीसराय : शनिवार की देर रात चोरों ने कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले में एक सीमेंट कंपनी के सेल्स प्रमोटर नव दुर्गा सेल्स कॉरपोरेशन के कार्यालय में दरवाजा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की़ प्रतिष्ठान के प्रमोटर नीतीश कुमार रविवार को दोपहर में जब कार्यालय पहुंचे तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया़
जिसके बाद नीतीश कुमार द्वारा कवैया थाना को इसकी सूचना दी गयी. इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद रहने के कारण वे आरटीजीएस नहीं कर सके थे और आरटीजीएस करने वाले रुपयों 01 लाख 55 हजार को कार्यालय के अपने टेबुल के दाराज में ही रख छोड़ा था़ रविवार को अचानक कुछ कागजात की जरूरत पड़ने पर जब वे अपने कार्यालय पहुंचे तो यहां का नजारा ही कुछ और दिखाई पड़ रहा था़
चोर कार्यालय के दो दरवाजों में से अंदर की ओर से बंद दरवाजे की छिटकनी को तोड़ अंदर प्रवेश कर उनके दाराज में रखे रुपये के अलावे यूको बैंक का दो चेक, उनका सोनी कंपनी का लैपटॉप तथा अंदर के एक दरवाजे को तोड़ अंदर रूम में रखा एक कंप्यूटर का मॉनिटर तथा कई जरूरी कागजात अपने साथ लेते चले गये़
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है़ उ न्होंने पुलिस को घटनास्थल पर भेजा है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है़ पीड़ित पक्ष के द्वारा दिये आवेदन पर प्राथिमकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़ यहां बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात को लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र में लखीसराय सदर प्रखंड के बीडीओ के सरकारी आवास का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें