24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली

लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित बनियाही पोखर में मिट्टी खुदाई के वक्त बुधवार की देर शाम दो फुट की काले पत्थर की भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. इससे एक बार फिर से यह क्षेत्र चर्चा में आ गया है. भगवान विष्णु की प्रतिमा के साथ लगभग एक फुट की […]

लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित बनियाही पोखर में मिट्टी खुदाई के वक्त बुधवार की देर शाम दो फुट की काले पत्थर की भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. इससे एक बार फिर से यह क्षेत्र चर्चा में आ गया है. भगवान विष्णु की प्रतिमा के साथ लगभग एक फुट की एक अन्य प्रतिमा भी गांव वालों को मिली है़ इसकी पहचान नहीं हो पायी है़

अखंड रामधुन के लिए हो रही थी खुदाई : गुरुवार को जब लोगों को प्रतिमा मिलने की जानकारी हुई तो गांव में प्रतिमा को देखने के लिए भीड़ उम‍ड़ पड़ी. स्थानीय चौकी निवासी शंभू सिंह ने बताया कि गांव के बनियाही पोखर के पास श्री सिद्धनाथ बाबा बनियाही मंदिर के सामने 18 से 21 मई तक 1108 घंटे के अखंड रामधुन का आयोजन होना है. इसके लिए जमीन भराई को लेकर जेसीबी मशीन द्वारा पोखर से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी के साथ भगवान विष्णु व एक अन्य प्रतिमा निकली.
खुदाई के दौरान…
दोनों प्रतिमाओं को पोखर के सामने बने मंदिर में रख दिया गया. गांव में भगवान चतुर्भुज की प्रतिमा के निकलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
क्षेत्र में पहले भी मिलती रही है काले पत्थर की प्रतिमा
पालवंश काल में इस क्षेत्र के विकसित होने के लखीसराय में अनेकों प्रमाण मिलते रहे हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहले भी काले पत्थर की प्रतिमा मिलती रही है. 41 वर्ष पूर्व भी इसी क्षेत्र में गांव के ही दो बच्चों ने खेल-खेल में एक विशाल शिवलिंग की खोज की थी, जो आज इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर के रूप में विख्यात है़ गांव वालों के अनुसार बनियाही पोखर के पास स्थित बाबा सिद्धनाथ महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अशोक धाम में स्थापित शिवलिंग से भी पुराना है़
काले पत्थर से निर्मित है दो फीट ऊंची प्रतिमा
एक अन्य प्रतिमा भी मिली, नहीं हो सकी पहचान
41 वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में खेल-खेल में गांव के दो बच्चों को मिला था विशाल शिवलिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें