12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत में नक्सली की मौत

पुलिस हिरासत में नक्सली की मौतपीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर कोरासी में गुरुवार को हुई थी नक्सली बटोरन कोड़ा की गिरफ्तारी घटना की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई नक्सली की मौत पत्नी ने पुलिस पर प्रताड़ित कर हत्या करने का लगाया आरोप पुलिस शराब को बता […]

पुलिस हिरासत में नक्सली की मौतपीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर कोरासी में गुरुवार को हुई थी नक्सली बटोरन कोड़ा की गिरफ्तारी घटना की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई नक्सली की मौत पत्नी ने पुलिस पर प्रताड़ित कर हत्या करने का लगाया आरोप पुलिस शराब को बता रही मौत की वजह फोटो संख्या 04 – सदर अस्पताल के समीप विलाप करती मृतक की पत्नीफोटो संख्या 05 – मृतक बटोरन कोराफोटो संख्या 06 – सदर अस्पताल में मामले की जानकारी लेते एसपी अशोक कुमार व एसडीओ अंजनी कुमारफोटो संख्या 07 – मृतक की पत्नी को समझाते एएसपी अभियान रजनीश कुमार प्रतिनिधि4लखीसरायजिले के पीरीबाजार थाना अंतर्गत टाली कोरासी से गुरुवार को गिरफ्तार नक्सली 40 वर्षीय बटोरन कोड़ा की संदेहास्पद स्थिति में सदर अस्पताल लखीसराय लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी छेदनी देवी ने पुलिस पर प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है जबकि एसपी अशोक कुमार के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली बटोरन कोड़ा काफी शराब पीने का आदि था. शराब नहीं मिलने की वजह से पुलिस हिरासत में उसकी तबियत बिगड़ने लगी. पीरीबाजार में इलाज के बाद भी जब उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मजदूरी कर परिवार का करता था गुजर-बसर : पत्नीपुलिस हिरासत में नक्सली बटोरन कोड़ा की मौत के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में दिखा. प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में मृतक के शव की बारीकी से जांच व पूरे मामले की वीडियोग्राफी के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. मृतक की पत्नी के मुताबिक उसका पति मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था. नक्सली गिरोह के कुछ लोगों ने उनके घर जबरदस्ती पिस्तौल, गोली व नक्सली साहित्य आदि रख दिया. भय वश वह इसका विरोध नहीं कर पायी. गुरुवार को पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान घर के पास से पांच गोली, एक पिस्तौल व नक्सली साहित्य बरामद किया और बटोरन कोड़ा को हिरासत में लेकर साथ ले गयी. अचानक बिगड़ने लगी थी तबीयतएसपी अशोक कुमार कि बताया कि पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही नक्सली बटोरन कोड़ा के मौत की सही वजह का पता चल पायेगा. मृतक को पुलिस द्वारा किसी भी तरह की प्रताड़ना नहीं दी गयी थी. मृृतक काफी कमजोर व शराब पीने का आदि था और काफी अधिक शराब का सेवन करता था. पुलिस हिरासत में जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो पीरीबाजार में इलाज कराया गया. लखीसराय लाने के दौरान सूर्यगढ़ा पीएचसी में भी उसे चिकित्सा सुविधा दी गयी ताकि उसकी जान बच सके. लेकिन गंभीर स्थिति में लखीसराय लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें