23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलयात्री रहे परेशान. जमुई स्टेशन पर घंटों खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस

आठ घंटे परिचालन रहा बाधित आरक्षण की मांगों को लेकर लोगों ने पटना-हावड़ा मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक जाम कर िदया. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल झाझा के बीच अवस्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12306 दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस घंटों खड़ी रहने के कारण यात्रियों […]

आठ घंटे परिचालन रहा बाधित

आरक्षण की मांगों को लेकर लोगों ने पटना-हावड़ा मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक जाम कर िदया. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल झाझा के बीच अवस्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12306 दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस घंटों खड़ी रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अुनसार उक्त ट्रेन को सुबह 6:30 बजे करीब पास होने का समय है. लेकिन 76 मिनट देर से पहुंचने के कारण भी ट्रेन को घंटों खड़ा रहना पड़ा.
बताते चलें कि सरकार में खिलाफ आंदोलन चला रहे समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आसनसोल डिवीजन अंतर्गत मदनकट्टा रेलवे स्टेशन को जाम कर रखा था और सरकार से घटवार जाति एवं घटवाल जाति को आदिवासी सूची में नाम जोड़ने की मांग कर रहे थे. जिसके कारण जमुई रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:46 पर नई दिल्ली-हावड़ा राजधारी एक्सप्रेस आकर रूक गयी और रेलवे बोर्ड से प्राप्त आदेश के बाद उक्त ट्रेन को जमुई से किऊल रेलवे स्टेशन वापस समय 11:50 मिनट पर वापस करते हुए लखीसराय भाया गया होकर हावड़ा के लिए परिचालन कराया गया.
वहीं रेल यात्री एसके ठाकुर जसीडीह,एसके दत्ता चितरंजन,एके राय जसीडीह,जनार्दन पांडेय जसीडीह सहित दर्जनों यात्रियों ने जसीडीह जाने की सुविधा हेतु स्टेशन अधीक्षक जमुई प्रज्वल कुमार से मांग कर रहे थे. लेकिन स्टेशन अधीक्षक श्री कुमार ने बहुत ही सूझ-बूझ से काम लिया और यात्रियों को समझा बुझा कर राजधानी एक्सप्रेस को परिचालन शुरू कराया. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक प्रज्वल कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मदनकट्टा रेलवे स्टेशन पर कुछ आंदोलनकारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें