लखीसराय : शहर के आरके उच्च विद्यालय के प्रथम तल पर गणित विषय की परीक्षा दे रही पिपरिया प्रखंड के वलीपुर उच्च विद्यालय की छात्रा व मोहनपुर गांव निवासी शंभु शर्मा की पुत्री दिव्या कुमारी को वीक्षक द्वारा कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने पर वह परीक्षा केंद्र की छत से कूद गयी.
इस बीच छात्रा ने कूद कर आत्महत्या कर लेने की भ्रामक खबर फैलने के बाद अभिभावक आक्रोशित होकर केंद्र पर रोड़ेबाजी की. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार, एएसपी अभियान रजनीश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर अभिभावकों को समझा-बुझाकर छात्र के सकुशल होने की जानकारी देकर मामले को शांत किया गया.
जानकारी के मुताबिक शहर के केआरके उच्च विद्यालय में चल रहे मैट्रिक परीक्षा दूसरे दिन वरीय उप समाहर्ता भानु प्रकाश विद्यालय में संचालित परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दरम्यान तीन छात्रा को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया. छात्रा लेकर मजिस्ट्रेट जैसे ही छत से नीचे आ रहे थे.
इसी क्रम में एक छात्रा ने छत से छलांग लगा दी. केंद्राधीक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि छात्रा पहले से ही प्लानिंग किये थी कि फेल करेंगे तो आत्महत्या कर लेंगे, यह बात वह अपने सहेलियों से बोलती रहती थी. वीक्षक ने जांच की तो छात्रा के पास से पुर्जा पाया गया. निष्कासित की प्रक्रिया चल रही थी. इतने में छात्रा ने परीक्षा कक्ष से निकल छलांग लगा दी.