21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ गया पारा, सभी जगह बस चुनावी चर्चा

लखीसराय : पंचायत चुनाव 2016 को लेकर नामांकन का कार्य परवान पर है. प्रथम चरण के तहत जिन जगहों पर 24 अप्रैल को मतदान होना है, वहां नामांकन का कार्य बुधवार को समाप्त हो गया. इधर जिले भर में चुनावी सरगरमी के कारण राजनैतिक तापमान भी काफी चढ़ गया है. चाय-पान की दुकानों से लेकर […]

लखीसराय : पंचायत चुनाव 2016 को लेकर नामांकन का कार्य परवान पर है. प्रथम चरण के तहत जिन जगहों पर 24 अप्रैल को मतदान होना है, वहां नामांकन का कार्य बुधवार को समाप्त हो गया. इधर जिले भर में चुनावी सरगरमी के कारण राजनैतिक तापमान भी काफी चढ़ गया है. चाय-पान की दुकानों से लेकर घरों के दलान और गांव के चौपाल सभी जगहों पर बस चुनाव की ही चर्चा है. गुरुवार को प्रभात खबर ने क्षेत्र में चल रहे चुनावी सरगरमी का जायजा लिया.

मौका नहीं मिलने पर बोले, किंग नहीं तो किंग मेकर ही सही
पंचायत के एक मुखिया जी के यहां तड़के से ही उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों की आवाजाही शुरू हो गयी. नये आरक्षण फॉर्मूले के तहत मुखिया जी की कुरसी क्या गयी, वे किंग मेकर बनने लगे. किसे मुखिया बनाना है, या फिर किस पद के लिए पंचायत के कौन से व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर उन्हें विजयी बनाना है, सब कुछ मुखिया जी ही तय करते नजर आये. अन्य पंचायत के प्रबल दावेदारों को भी रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की सलाह दे डाली. मुखिया जी कहते हैं कि पंचायत के लोगों की निष्ठा है तो उम्मीदवार तो देना ही होगा. किंग नहीं तो किंग मेकर ही सही.
एक प्रतिष्ठित पद के प्रत्याशी को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता सता रही थी. उन्हें अपनी उम्मीदवारी के लिए अगले दिन नामांकन करना था. प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने पंडित जी से शुभ मुहूर्त दिखा कर नामांकन के लिए दिन और समय तय किया है. नामांकन में अधिक से अधिक समर्थकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. इसके लिए वे अपने समर्थकों को न्योता देने शीघ्र क्षेत्र में निकल गये.
एक जगह प्रत्याशी नामांकन को लेकर आपस में विचार करते नजर आये. उन्होंने बताया कि नामांकन के पूर्व अपने इष्ट देवता की पूजन करनी है. नामांकन किस तरीके से किया जाये, इस पर भी चर्चा हो रही थी. राजनैतिक आकाओं से भी इसको लेकर चर्चा की जा रही थी.
सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप नामांकन के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ नजर आयी. मुख्य सड़क पर वाहनों के अलावे पैदल आवागमन में भी लोगों को परेशानी हो रही थी. जुलूस की शक्ल में अबीर-गुलाल लगाते प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए आते-जाते देखे गये. बाजारों में दिन भर चहल-पहल बनी रही. खाने-पीने से लेकर चाय-पान दुकानदारों की चांदी कटती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें