17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय का लाभ सबको मिलेगा

बड़हिया प्रखंड के गंगासराय में नवनिर्मित मवि के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सूबे के जल संसाधन मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को दोहराया व कहा कि छात्रों की शिक्षा व स्वाबलंबन का आर्थिक बोझ अभिभावक के बदले सूबे की सरकार वहन करेगी. बड़हिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय मिशन मोड […]

बड़हिया प्रखंड के गंगासराय में नवनिर्मित मवि के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सूबे के जल संसाधन मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को दोहराया व कहा कि छात्रों की शिक्षा व स्वाबलंबन का आर्थिक बोझ अभिभावक के बदले सूबे की सरकार वहन करेगी.
बड़हिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय मिशन मोड में पूरा किया जायेगा. सात निश्चय का हर लाभ बिहार के हर तबके को मिलेगा. यह बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़हिया प्रखंड के गंगासराय मध्य विद्यालय के नवनिर्मित दो मंजिला भवन का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रीमंडल को अपने संकल्प से अवगत कराते हुए कहा है कि बिहार में हर हाल में कानून का राज स्थापित करते हुए सभी तबके के छात्रों की शिक्षा और स्वाबलंबन का आर्थिक बोझ अभिभावक के बदले बिहार सरकार वहन करेगी.
उन्होंने कहा कि सिर्फ यह कह देने से कि भारत की आबादी का पैंसठ प्रतिशत युवा है, बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं होगा. समस्या के समाधान के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह सात निश्चय के लिये संकल्पित हो कर पांच वर्ष में ढाई लाख करोड़ रुपया की लागत से सभी छात्रों को प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिये चार लाख रुपये का बैंक क्रेडिट कार्ड दिलाना, 20 से 25 आयु वर्ग के बेरोजगार को दो साल तक नौकरी तलाशने के लिये एक हजार रुपया माहवारी भत्ता देने की व्यवस्था करना, नौकरी के बदले रोजगार तलाशने वाले युवाओं को कौशल विकास केंद्र में नामांकित कर उन्हें दक्ष रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था कराना, सभी गांव और टोला के हर घर को पक्की गली व नाली के साथ मुफ्त तार व मीटर के साथ मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. प्रत्येक गांव और शहर के घरों में समरसेबुल बोरिंग से पाइप जलापूर्ति की व्यवस्था करना, प्रत्येक जिला के प्रभारी मंत्री प्रत्येक माह डीएम व एसपी के साथ बैठक कर कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे. निबंधन केंद्र में स्थायी रूप से आधार कार्ड बनाने का अलग काउंटर खोला जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वकील सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ शशि बाबू ने तथा मंच संचालन जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन चर्चित समाजवादी चिंतक शिव बालक सिंह ने किया.
डीएम उदय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार, एसडीएम अंजनी कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार मंचस्थ रहे. इस अवसर पर बड़हिया प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार, गिरधरपुर मुखिया संजय सिंह, लखीसराय प्रखंड के मुखिया राजेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह, उमेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, शिव बालक सिंह, कृष्णनंदन सिंह, अशोक कुमार, हाई कोर्ट के वकील परमानंद शाही, वकील विजय कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम स्वारथ सिह, सुरेश सिंह सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें