30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. जकड़पुरा पंचायत के मानुचक नवटोलिया के समीप अनियंत्रित बस ने मारी ठोकर

जुगाड़ चालक की मौत, एनएच 80जाम लखीसराय : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत मानुचक नवटोलिया के समीप गुरुवार की सुबह बीआर21पी/8653 नंबर की एक प्राइवेट बस से कुचल कर 35 वर्षीय जुगाड़ चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त मानुचक बिंदटोली निवासी स्व रामवरण महतो […]

जुगाड़ चालक की मौत, एनएच 80जाम

लखीसराय : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत मानुचक नवटोलिया के समीप गुरुवार की सुबह बीआर21पी/8653 नंबर की एक प्राइवेट बस से कुचल कर 35 वर्षीय जुगाड़ चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त मानुचक बिंदटोली निवासी स्व रामवरण महतो के पुत्र हरेराम महतो के रूप में हुई. इस दौरान बाइक पर जा रहे खेमतरनीथान निवासी कैलाश यादव के पुत्र सेवक यादव भी अनियंत्रित बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सूर्यगढ़ा के निजी क्लिनिक में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है.
हादसे में यात्री बस पर सवार दो अन्य भी चोटिल हो गये. बस सड़क किनारे खड़ी एक टाटा 407 माल वाहक वाहन से भी टकरायी. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल एवं मानुचक बिंदटोली के समीप एनएच 80 को सुबह 9.30 बजे से एक घंटे तक जाम रखा. सूर्यगढ़ा बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के द्वारा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता व जकड़पुरा पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान के द्वारा तीन हजार रुपये के आर्थिक सहयोग के बाद समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.
जानकारी के मुताबिक हरेराम ने हाल में ही जुगाड़ गाड़ी खरीदी थी. और गुरुवार को ही सामान लोड करने के लिए मानुचक बिंदटोली के समीप सड़क किनारे बैठा था. इसी दौरान सूर्यगढ़ा से लखीसराय की ओर जा रही यात्री बस ने एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए एनएच किनारे बैठे जुगाड़ गाड़ी चालक को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पास खड़े टाटा 407 मालवाहक गाड़ी से भी टकरा गयी. बस से कुचलकर जुगाड़ चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सेवक यादव को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक लाया गया.
इधर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच को मानुचक नवटोलिया व बिंदटोली के पास जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. योजना का लाभ दिये जाने के बाद जाम हटाया गया. सूर्यगढ़ा पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. इधर सूर्यगढ़ा थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि हादसे के बाद बस चालक फरार होने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें