पेड़ में उभरा देवी-देवताओं की आकृति नैयाडीह पंचायत के बोझायत स्थित सड़क किनारे अवस्थित है पुराना पेड़लोगों की लग रही है भीड़, हो रही है पूजा अर्चनाफोटो 2 (पीपल पेड़ पर उभरी आकृति)सोनो. प्रखंड के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बोझायत गांव के उत्तरी भाग में सड़क किनारे तीन दशक से भी अधिक पुराने एक पीपल के पेड़ में उभरी आकृति लोगों के कौतुहल का केंद्र बन गया है़ ग्रामीणों का दावा है कि पेड़ के तना पर अचानक तीन दिन पूर्व कई देवी देवताओं की आकृति उभर गयी है़ लोग बताते हैं कि इस पेड़ में भगवान ब्रह्मा, विष्णु व महेश की सम्मलित आकृति के अलावे हनुमानजी व मां भगवती की आकृति स्पष्ट देखा जा सकता है़ महुगाय निवासी कपिलदेव सिंह व बोझायत निवासी अविनाश चंद्र सिंह व प्रकाश दास ने बताया कि पिछले तीन दिनों से आसपास के गावों से लोगों की भीड़ जुट रही है़ गांव के वयोवृद्ध सेवानिवृत प्रधानाध्यापक त्रिवेणी सिंह,मिथिलेश सिंह, गोपाल सिंह,मनोज शर्मा,दशरथ शर्मा,विनय शर्मा सहित कई ग्रामीण बताते हैं कि उक्त स्थल पर लोगों की आध्यात्मिक भावना को दखते हुए द्वारा धार्मिक कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही बताया कि दैविक चमत्कार मान कर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है़
Advertisement
पेड़ में उभरा देवी-देवताओं की आकृति
पेड़ में उभरा देवी-देवताओं की आकृति नैयाडीह पंचायत के बोझायत स्थित सड़क किनारे अवस्थित है पुराना पेड़लोगों की लग रही है भीड़, हो रही है पूजा अर्चनाफोटो 2 (पीपल पेड़ पर उभरी आकृति)सोनो. प्रखंड के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बोझायत गांव के उत्तरी भाग में सड़क किनारे तीन दशक से भी अधिक पुराने एक पीपल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement