दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी को किया प्रताड़ितप्रतिनिधि, मेदनीचौकीमाणिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत माणिकपुर निवासी आनंदी महतो की पुत्री लूसी देवी को उनके ससुरालवालों ने गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित किया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है व उन्हें प्रताड़ित करता है. इस संबंध में पति टाल वंशीपुर निवासी रंजन महतो, जेठ विजय महतो, संजीत महतो, सास मानो देवी, गोतनी गुंजन देवी, लगनी देवी, ननद मीरा देवी, संजो देवी, लुड़नी देवी, सौतन रुपन देवी, उसके पिता धीरेंद्र महतो व माता कविता देवी के खिलाफ स्थानीय थान में धारा 391, 323, 498ए, 494, 504, 506, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी छह वर्षीय पुत्री के साथ तन्हा जीवन-बसर कर रही है. पति समेत ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं. बीते 10 जनवरी को उनके पति ने तो दूसरी शादी रचा ली व नयी पत्नी को घर ले आये. 12 जनवरी को जब पीड़ित महिला के पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर के पास न ले जाकर घर में रखी दवाई खाने पर मजबूर किया. दवा नहीं खाने पर उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.महिला प्रताड़न व दहेज को ले पांच के खिलाफ प्राथमिकीमेदनीचौकी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय की अदालत में परिवाद संख्या 403 सी/11 के आलोक में सूर्यगढ़ा थाना में माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मौलानगर निवासी मो सगीर की पत्नी नादरा खातून के बयान पर मो इलियास, गुलवान खातून, मो अकबर, मो शाहिद व मो इशारत के खिलाफ महिला प्रताड़ना व दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी को किया प्रताड़ित
दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी को किया प्रताड़ितप्रतिनिधि, मेदनीचौकीमाणिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत माणिकपुर निवासी आनंदी महतो की पुत्री लूसी देवी को उनके ससुरालवालों ने गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित किया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है व उन्हें प्रताड़ित करता है. इस संबंध में पति टाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement