आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन मापी करवाकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा : सीओप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत खांड़पर गांव में चार मौजा के हजारों एकड़ जमीन की जल निकासी अवरुद्ध किये जाने के मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को आवेदन देकर जल निकासी का मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि सलेमपुर, जकड़पुरा, सूर्यपुरा व गोपालपुर मौजा के हजारों एकड़ जमीन की जल निकासी का मुख्य मार्ग खांड़पर निवासी शीतल महतो के पुत्र रामदेव महतो के द्वारा बंद कर दिया गया है. इस मामले को लेकर भवानीपुर, गोपालपुर, सलेमपुर, गरीबनगर, सूर्यपुरा व जकड़पुरा मौजे के 199 लोगों के द्वारा एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को देकर सरकारी जमीन की मापी करवा कर जल निकासी के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की गयी है. वहीं आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने राजस्व कर्मचारी बासुकी प्रसाद व अंचल कर्मी के साथ स्थल का निरीक्षण किया. अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि उक्त निर्माणाधीन कार्य को तुरंत बंद करवा दिया गया है. वहीं जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्त कराये जाने को लेकर अतिक्रमणकारियों को लिखित सूचना देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया जायेगा. सरकारी जमीन अतिक्रमणमुक्त नहीं किये जाने पर अतिक्रमणकारियों के ऊपर लेबर कॉस्ट सहित अन्य जुर्माना किया जायेगा.
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन
आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन मापी करवाकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा : सीओप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत खांड़पर गांव में चार मौजा के हजारों एकड़ जमीन की जल निकासी अवरुद्ध किये जाने के मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को आवेदन देकर जल निकासी का मार्ग अतिक्रमण मुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement