24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली गिद्धौर. प्रखंड स्थित प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर के छात्रों ने बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रैली निकाली़ रैली में भाग ले रहे छात्र छात्रा सड़क सुरक्षा को लेकर नारेबाजी कर लोगों को जागरुक करने की बात कर रहे थे. रैली विद्यालय परिसर […]

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली गिद्धौर. प्रखंड स्थित प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर के छात्रों ने बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रैली निकाली़ रैली में भाग ले रहे छात्र छात्रा सड़क सुरक्षा को लेकर नारेबाजी कर लोगों को जागरुक करने की बात कर रहे थे. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए रतनपुर,बानाडीह,कैराकदो आदि गांव से गुजरते हुए पुन: विद्यालय आकर समाप्त हुआ.रैली में भाग ले रहे शिक्षकों ने भी यातायात संबंधित बातों को लोगों के समक्ष रख रहे थे. शिक्षक आमलोगों को सदैव यातायात नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि इस नियम का पालन करने से आप सुरक्षित यातायात कर सकते हैं.इसे लेकर शिक्षकों ने सर्वप्रथम उपस्थित छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर शपथ भी दिलाया.मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार पांडेय, शिक्षक सुमंत झा,अरविंद कुमार सिन्हा,आस्तिक पांडेय,आराधना कुमारी, नंद कुमार सिंह,कुमारी भारती,दिवाकर कुमार शर्मा के अलावे कई विद्यालय शिक्षक व दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें