28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे 70 खिलाड़ी

ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के 55 खिलाड़ी व कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के 15 खिलाड़ी लखीसराय के खेल भवन में आगामी 20 से 22 मई से होने वाले पांचवां राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे

लखीसराय.

ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के 55 खिलाड़ी व कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के 15 खिलाड़ी लखीसराय के खेल भवन में आगामी 20 से 22 मई से होने वाले पांचवां राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे. रविवार 11 मई को खेल भवन में पांचवां जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिला ताइक्वांडो सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि लखीसराय के अलग-अलग गांवों से कुल 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें से कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल से कुल 35 खिलाड़ी ने सहभागिता सुनिश्चित की. वहीं ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के कुल 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें से उपरोक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया. मौके पर लखीसराय एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. एसडीओ ने सभी खिलाड़ियों को आगामी होने वाले स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों के कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के चेयरमैन सविता कुमारी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कही की सभी खिलाड़ियों को मेहनत का फल मिला है. वे उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. चयनित खिलाड़ियों की सूची में, बालिका वर्ग में अरुण कुमारी, मधु प्रिया, राधिका कुमारी वर्ष कुमारी, सोनम भारती, अमीषा पटेल, अवनी मोहनिया, अर्पिता कुमारी, श्वेता, खुशी, कोमल, विनीता भारती, स्मृति, तुलसी, तांबी मोहनिया, अभया कुमारी, आरात्रिका कुमारी, मीठी कुमारी, अचल, करिश्मा, श्रीशु, अवशी, मिस्तू, समृद्धि, शिवांगी, अनामिका, सानिया शामिल हैं. वहीं बालक वर्ग में आनंद, हर्ष, अधराव, आदित्य शिवम, रौनक, विराज नायक, हिमांशु, अंश राज, आशुतोष राज, शशि भूषण, अभिनव सिंह, सौरव कुमार, मनु कुमार, अन्नुराज, देवांश, अंश, पीयूष राज, आदित्य, राजवीर कुमार, जय कुमार, आयुष कुमार, आदर्श, आर्यन, अमन, शिवम, रजनीश, अंकित, रौनक, सागर, दिव्यांशू, विष्णु, कुंज बिहारी, कार्तिक, प्रियांश रंजन, तेजस, रिशव, आरव, कुणाल, पीयूष कुमार, अमरजीत शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों ने आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का तैयारी शुरू कर दी हैं. खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. उनके अभिभावक ने उन्हें कहा कि हमें तुम पर गर्व है. इसी तरह अपनी प्रखंड अपने जिला का नाम रोशन करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel