ओवर लोडिंग से नहीं मिल रही है निजात वाहन के छत पर बैठ करते है सफरदुर्घटना की बनी रहती है संभावनाफोटो 13(छत पर बैठ सफर करते यात्री)सोनो. विभागीय लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र में ओवर लोडिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है़ स्थिति यह है कि यात्री वाहनों के छत पर बैठ कर सफर करते हुए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे है़ आश्चर्य इस बात का है कि परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश नही लगाया जा रहा है़ सबसे अधिक ओवर लोडिंग की समस्या सोनो से चरकापत्थर, आगहरा, महेश्वरी, घुट्वे सहित अन्य प्रखंड के दूरस्थ इलाको में संचालित वाहनो में देखने को मिलती है़ इसके अलावे सप्ताह के तीन दिन बाबा झुमराज मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बटिया जाने वाले वाहनों में देखने को मिलती है़ अगर बीते कुछ वर्षों के रिकर्ड को खंघाला जाय तो ओवर लोडिंग के कारण दुर्घटनाओ की लंबी सूची मिलेगी़ ऐसी कुछ दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी गयी है़ पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा यदा कदा चेकिंग अभियान चलाया भी जाता है तो सिर्फ कागजातों की जांच के लिए़ ओवरलोडिंग पर विभाग कभी भी सख्त नहीं हो पा रही है फलत: ओवर लोडिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है़ सोनो बस स्टैंड से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनो में क्षमता से कई गुना अधिक यात्रियों को सीट के अलावे छत पर बैठा कर ले जाया जाता है़ इन वाहनो में यात्री को भेड़ बकरी की तरह ठूंस कर बैठाया जाता है़ दूरस्थ इलाके के ग्रामीण बिना विरोध किये इस प्रकार का सफर करने को मजबूर होते है़ हद तो तब हो जाती है जब वाहन के भीतर व छत पर जगह नही मिलती है तब वाहन के पीछे भी यात्रियों को लटका कर गंतव्य तक ले जाया जाता है़ खतरों से भरी ऐसी यात्रा करने की मजबूरी छोटे छोटे स्कूल के छात्रो व बूढ़े को भी है़ लोगो के जल्द गंतव्य तक पहुंचने की बाध्यता का भरपूर लाभ वाहन वाले उठाते है़ स्थानीय लोग इस उम्मीद में है की कब क्षेत्र को ओवर लोडिंग की समस्या से निजात मिलेगा़
BREAKING NEWS
Advertisement
ओवर लोडिंग से नहीं मिल रही है निजात
ओवर लोडिंग से नहीं मिल रही है निजात वाहन के छत पर बैठ करते है सफरदुर्घटना की बनी रहती है संभावनाफोटो 13(छत पर बैठ सफर करते यात्री)सोनो. विभागीय लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र में ओवर लोडिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है़ स्थिति यह है कि यात्री वाहनों के छत पर बैठ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement