धूमधाम से मनाया गया नववर्ष, पिकनिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़ फोटो-3(भीमबांध में पिकनिक का आनंद लेते लोग)3ए (पतनेश्वर पहाड़ पर पिकनिक मनाते लोग),3बी (पिकनिक स्थल पतनेश्वर पर डीजे की धुन पर थिरकते युवा)जमुई / चकाई/अलीगंज/ खैरा जिला ने नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने नये बर्ष के प्रथम दिन जिला भर के पिकनिक स्थलों पर अपने परिवार व दोस्तों के साथ वनभोज का भी आनंद उठाया. लोगों की अत्यधिक भीड़ भीमबांध जंगल में देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने अलग अलग जगहों पर जमा होकर शाकाहारी व मांसाहारी भोजन तैयार किया और जमकर पिकनिक का मजा लिया. पिकनिक मनाने आये लोगों ने गर्म जल के कुण्ड में स्नान भी किया. भीमबांध में अपने परिवार के साथ दूर दराज से पिकनिक मनाने आये लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. उक्त जंगल में सीआरपीएफ के जवान लोगों की सुरक्षा में चप्पे चप्पे पर नजर आ रहे थे. इसके अलावे लोगों की भीड़ जमुई -मलयपुर मार्ग पर स्थित पतनेश्वर पहाड़ पर भी देखी गयी.लोग अलग अलग जगह पर अपने मित्रों व परिवार के लोगों के साथ मांसाहारी व शाकाहारी व्यंजन बनाते दिखे. युवा रमेश कुमार ,विजय कुमार ,अक्षय कुमार ,सुरेश कुमार ,महेश ठाकुर,रौशन कुमार मंडल आदि ने बताया कि पतनेश्वर पहाड़ शहर से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह जगह अपने परिवार के लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए काफी सुरक्षित भी है. हमलोग हर बार नव वर्ष के अवसर पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन यहां पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण हम सबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड़ क्षेत्र में नव वर्ष धूम धाम से मनाया गया़ इस मौके पर चकाई के रमणीक स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ प्रखंड क्षेत्र में जंगल एवं पहाड़ो से घिरे पिकनिक स्थल नारोदह झील, घोबघट नदी, आगरा डैम, दुलमपुर जंगल, सरौन अजय डैम, घुठीया डैम आदि प्राकृतिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग इस दौरान डीजे के धुन पर नाचते-गाते भी देखे गये. नववर्ष को लेकर एक बधाई देना शुरू कर दिया़ नव वर्ष के मौके पर मॉंस, मछली, मुर्गा आदि की दुकानों पर अहले सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पडी़ अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया.इस लेकर कैलाश घाटी डैम पर नये साल में पिकनिक का लोगों ने खूब आनंद उठाया . नव वर्ष पर अहले सुबह बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं नये वर्ष मंगल मय की कामना करते नजर आए .खैरा प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष 2016 के आगमन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ देखी गयी. सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. प्रखंड क्षेत्र के गिदेश्वर नाथ मंदिर में लोगों ने महादेव के दर्शन के साथ पिकनिक का भी आनंद लिया. पिकनिक स्थलों पर लोगों ने परिवार के साथ भी शांतिपूर्ण ढ़ग से पिकनिक का आनंद लिया. नये साल की खुमारी युवाओं में खासकर दिख रहा था. सभी कोई नये साल को अपने अपने अंदाज मे मनाये. डीजे के धुन में युवा समेत बच्चें भी थिरके दिख रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
धूमधाम से मनाया गया नववर्ष, पिकनिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़
धूमधाम से मनाया गया नववर्ष, पिकनिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़ फोटो-3(भीमबांध में पिकनिक का आनंद लेते लोग)3ए (पतनेश्वर पहाड़ पर पिकनिक मनाते लोग),3बी (पिकनिक स्थल पतनेश्वर पर डीजे की धुन पर थिरकते युवा)जमुई / चकाई/अलीगंज/ खैरा जिला ने नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने नये बर्ष के प्रथम दिन जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement