14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र जांच सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नेत्र जांच सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन – शिविर में 273 लोगों के नेत्र व 80 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांचफोटो- 8(दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन करते चिकित्सक व समाजसेवी)प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रेखंड के जीतझिंगोई पंचायत के निजुआरा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग और युवा […]

नेत्र जांच सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन – शिविर में 273 लोगों के नेत्र व 80 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांचफोटो- 8(दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन करते चिकित्सक व समाजसेवी)प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रेखंड के जीतझिंगोई पंचायत के निजुआरा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग और युवा विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र (आंख) जांच सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मनीष कुमार, नेत्र सहायक डाॅ ब्रजभूषण प्रसाद, डाॅ अमित कुमार, डाॅ अशोक कुमार, डाॅ सचिन कुमार, समाजसेवी कैलश बिहारी सिंह व अरुण मंडल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस बाबत सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में निजुआरा, तिलेर, चौकठिया,हरदीमोह, प्रधानचक,सिंगारीटांड, जीतझिंगोई,जोंगाझिंगोई,बाघाखाड़, पूर्णा मांगोबंदर, बंदरडीह, खड़ाईच,गंगटी, विशनपुर, भंडरा, चुआं, टिहिया, कागेश्वर समेत दर्जनों गांव के 273 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नेत्र जांच के दौरान मोतियाबिंद व नखूना से ग्रसित 70 लोगों का शीघ्र ऑपरेशन करवाया जयेगा. उन्होंने बताया कि निकट व दूर दृष्टिदोष से पीड़ित महादलित समुदाय के लोगों के बीच आगामी 26 जनवरी 2106 को चश्मा का वितरण किया जायेगा. वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 80 लोगों के उच्च रक्तचाप, सर्दी, जुकाम, लीवर में गड़बड़ी, बुखार, अनियमित मासिक स्त्राव आदि की जांच की गयी और आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकरी मुकेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार के अलावे युवा विकास समिति के सचिव शैलेश कुमार, रितेश ,सत्यम,शांतनु,सन्नी, विशाल, अमोल,नितेश कुमार केशरी,कंंुदन समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थेत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें