अनुमंडल की मांग को ले मशाल जुलुस चकाई को अनुमंडल बनाना होगा फोटो 1(मशाल जुलूस निकालते हिंदुस्तान यूथ फोर्स के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, चकाईचकाई को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बीते शुक्र वार की संध्या हिन्दुस्तान यूथ फोर्स के संयोजक मनोज पोद्दार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया़ जुलूस जय प्रकाश चौक से निकाल कर चकाई मोड,़सहाना कोलोनी,थाना मोड़ होते हुए पुन: जय प्रकाश चौक पर पहुंच कर समपन्न हुआ़ इसमें शामिल दर्जनों यूथ फोर्स के नेता व कार्यकर्ता चकाई को अनुमंडल बनाना होगा, हमारी मांगे पूरी करो आदि गगन भेदी नारा लगा रहे थे. मौके पर अपने सम्बोधन में यूथ फोर्स के संयोजक मनोज पोद्दार ने कहा कि चकाई अनुमंडल बनाने की पात्रता रखता है़ वैसे भी चकाई प्रखंड का क्षेत्रफल लगभग 100 किलो मीटर के दायरे में फैला हुआ है तथा यह प्रखंड खगडि़या जिला से भी बड़ा है़ यह क्षेत्र बिहार का सबसे अंतिम विधान सभा क्षेत्र पड़ता है तथा झारखंड की सीमा पर अवस्थित होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है़ चकाई को अनुमंडल नहीं बनने से यहां के लोगों को अनुमंडल के कार्य के लिए लगभग सौ किलोमीटर का सफर तय कर पड़ता है. खास कर गरीब-गुरबा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ चकाई को अनुमंडल बनाने को लेकर यहां के लोग लगातार मांग करते रहे हैं. इसके भाबजूद भी सरकार द्वारा यहां के लोगों की मांग का अनसुना किया जा रहा है. यूथ फोर्स के सदस्यों ने बताया कि अगर अनुमंडल बनाने की हमारी चिर परिचित मांग नहीं मानी गयी तो हमलोग और उग्र आंदोलन चलाने को बाध्य हो जायेगां. मौके पर धर्मेन्द्र सिन्हा,मो महफूज, अभय पासवान, शंभु शर्मा, शिवा शर्मा,रंजन गुप्ता, कुंदन शुक्ला, रंजन शुक्ला,अमित सिंह, रोहित पासवान, रोहित केशरी,राजन केशरी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
अनुमंडल की मांग को ले मशाल जुलुस
अनुमंडल की मांग को ले मशाल जुलुस चकाई को अनुमंडल बनाना होगा फोटो 1(मशाल जुलूस निकालते हिंदुस्तान यूथ फोर्स के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, चकाईचकाई को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बीते शुक्र वार की संध्या हिन्दुस्तान यूथ फोर्स के संयोजक मनोज पोद्दार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया़ जुलूस जय प्रकाश चौक से निकाल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement