नदी में डूब कर अधेड़ की मौतफोटो संख्या:01-मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता देते यमाजसेवी शैलेंद्रप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीप्रखंड मुख्यालय के समीपवर्ती जकड़पुरा पंचायत के सरदार टोला वार्ड नंबर चार निवासी स्व हीरो महतो का पुत्र 45 वर्षीय योगेन्द्र महतो की बुधवार शाम किऊल नदी में डूब कर मौत हो गयी. अगले दिन गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा नदी में जाल डाल कर शव को नदी से निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मछली का कारोबारी था व नदी से मछली निकालने समसा दियारा के समीप किऊल नदी में नाव से गया हुआ था. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उसे मिरगी आने की बीमारी थी. अनुमान लगाया जाता है कि घटना की शाम वह मछली निकालने के क्रम मे मिरगी आने से नाव से नदी में गिर गया. घटना के दिन शाम ढल जाने की वजह से शव की खोजबीन नहीं हो पायी. सूचना मिलने के बाद सूर्यगढ़ा बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर व थानाध्यक्ष नीरज कुमार घटना स्थल पर आये व मामले की जानकारी ली. अगले दिन गुरुवार की सुबह समसा घाट के समीप शव बरामद किया गया. इधर मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीत्कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो रही थी. मृतक की विधवा उर्मिला देवी केे अलावे तीन पुत्री, दो पुत्र, पुत्रवधू व उनकी तीन संतान सहित कुल 10 सदस्यों के भरण-पोषण की जवाबदेही योगेंद्र महतो ही उठा रहे थे. जिप प्रतिनिधि सह यशलोक सेवा संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को दाह संस्कार के लिये दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान ने मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत दाह संस्कार के लिये डेढ़ हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. एटक नेता जनार्दन सिंह सहित कई लोगों ने मृतक के शोक संतप्त परिवार को ढांढस दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नदी में डूब कर अधेड़ की मौत
नदी में डूब कर अधेड़ की मौतफोटो संख्या:01-मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता देते यमाजसेवी शैलेंद्रप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीप्रखंड मुख्यालय के समीपवर्ती जकड़पुरा पंचायत के सरदार टोला वार्ड नंबर चार निवासी स्व हीरो महतो का पुत्र 45 वर्षीय योगेन्द्र महतो की बुधवार शाम किऊल नदी में डूब कर मौत हो गयी. अगले दिन गुरुवार की सुबह ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement