35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरी खाद के साथ पुलिस ने एक को दबोचा

झाझा: झाझा-जसीडीह रेलखंड के दूद्धी जोर के पास से बुधवार की अर्धरात्रि झाझा जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से मालगाड़ी से चोरी कर उतारे गये डीएपी के 121 बोरा खाद के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत रेल थाना निरीक्षक रामराज शर्मा ने झाझा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए […]

झाझा: झाझा-जसीडीह रेलखंड के दूद्धी जोर के पास से बुधवार की अर्धरात्रि झाझा जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से मालगाड़ी से चोरी कर उतारे गये डीएपी के 121 बोरा खाद के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत रेल थाना निरीक्षक रामराज शर्मा ने झाझा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि बुधवार की साढ़े बारह बजे गुप्त सूचना मिली की दूद्धी जोर के पास दर्जन भर अपराधियों ने माल गाड़ी से डीएपी खाद उतारी जा रही है. सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने इसकी सूचना एसआइ बृजनंदन झा, विंदेश्वरी प्रसाद के साथ आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को दी. सभी के जमा होने के बाद घटनास्थल पर छापेमारी की गयी. जिसमें थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव के मो अंसार के साथ उड़ीसा के प्रदीप कंपनी लिमिटेड के 121 बोरा डीएपी खाद बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने मो अंसार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया. मो अंसार ने बताया कि मालगाड़ी से खाद उतारने में थाना क्षेत्र के तेतरिया पहाड़पुर गांव के जहांगीर मियां, रूस्तम मियां, कलाम मियां, गयास मियां, कारू मियां, कारा मियां के अलावे रजला गांव के संजय यादव, चांय गांव के मुसहरा मियां, ओरैया गांव का उमेश यादव भी शामिल था. जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. आरपीएफ निरीक्षक एवं रेल थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें