हेडिंग : सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या-पिता ने लगाया अपने ही दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोपप्रतिनिधि, गिद्धौरथाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी टोला निवासी डेंगू यादव के छह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की हत्या सौतेली मां ने कर दी. मृतक के पिता डेंगू यादव ने बताया कि बीते गुरुवार की संध्या को जब बहियार से घर लौटा, तो अपने पुत्र सौरभ को घर पर नहीं पाया. खोजबीन किये जाने पर भी सौरभ का कुछ भी पता नहीं चला. घर पर मेरी दूसरी पत्नी सीता देवी भी नहीं मिली. तभी ग्रामीणों के समक्ष घर में बंद ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, तो सौरभ को मृत पाया. डेंगू यादव ने बताया कि मेरा पहली शादी वर्ष 2008 में हुई थी, जिससे एकमात्र पुत्र सौरभ था. पहली पत्नी के आकस्मिक देहांत होने के बाद सौरभ की परवरिश का ख्याल कर वर्ष 2012 में सीता देवी से दूसरा विवाह रचाया, जिससे एक पुत्र चंदन व एक पुत्री खुशबू कुमारी है. डेंगू यादव ने अपनी दूसरी पत्नी सीता देवी पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाना में लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. घटना के बाद से ही दूसरी पत्नी सीता देवी मौके से फरार चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.————-इधर एक को मारी गोली, मौतफोटो 16 घटनास्थल से बरामद हथियार का निरीक्षण करती पुलिस.16 ए शव के पास रोते-बिलखते परिजन.लक्ष्मीपुर (जमुई). थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शुक्रवार को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त गौरा निवासी सरयुग साह के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने चचेरे भाई के समधी खैरा थाना के उटापत्थर निवासी महेंद्र साह के साथ खेत में धन कटनी देख कर लौट रहे थे. गांव स्थित पुराना स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचते ही वहां पूर्व से घात लगाये हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही सरयुग साह की मृत्यु हो गयी. अपराधियों ने सरयुग साह के जमीन पर गिरने के उपरांत पुन: माथे में सटा कर भी दो गोली मार कर वहां से फरार हो गये. मृतक के पुत्र उदय साह ने बताया कि मेरे पिताजी की हत्या गौरा निवासी पप्पू साह के पुत्र चंदन साह, संतोष साह व हरि साह के पुत्र धर्मराज साह एवं चुलबुली साह ने किया है. इनलोगों से विवाद चल रहा है. उदय साह ने बताया कि चंदन साह के पिता पप्पू साह की हत्या दो साल पूर्व अपराधियों ने कर दी थी. तभी से उनलोगों द्वारा मेरे पिताजी की हत्या करने को लेकर धमकी दिया जा रहा था. साथ ही बताया कि इसे लेकर थाने में हमलोगों ने सनहा दर्ज कराया गया था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद पासवान,अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर,सहायक अवर निरीक्षक गोविंद सिंह तथा बीएमपी एवं सैप जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना स्थल से खाली खोखा तथा घटना स्थल से सटे पुराना स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरा में रखे पुआल से एक देसी राइफल बरामद किया है. इधर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेडिंग : सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या
हेडिंग : सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या-पिता ने लगाया अपने ही दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोपप्रतिनिधि, गिद्धौरथाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी टोला निवासी डेंगू यादव के छह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की हत्या सौतेली मां ने कर दी. मृतक के पिता डेंगू यादव ने बताया कि बीते गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement