दीपावली समाप्त होते ही छठ घाट की सफाई का निरीक्षण शुरू फोटो संख्या:06चित्र परिचय: छठ घाट का निरीक्षण करते क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हाप्रतिनिधि, लखीसरायशुक्रवार को नगर परिषद लखीसराय व सदर प्रखंड के विभिन्न घाटों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, डीएम गोपाल मीणा व दीपक वर्णवाल ने बारी-बारी से की. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिन्हा ने जिलाधिकारी से जमुई डीएम से बात कर किऊल नदी में डैम से पानी छोड़ने के लिए बात की. उन्होंने कहा कि नदी में कई घाटों पर बिल्कुल पानी नहीं है. जिस कारण छठ व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए डैम से पानी छोड़ना जरूरी है. वहीं सदर प्रखंड कार्यालय के सामने वीर हनुमान घाट में स्थानीय लोगों ने विधायक से स्थाई सीढ़ी घाट बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि दबंग तबके के लोग घाट पर सीढ़ी का निर्माण नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने युवाओं से स्वच्छता के प्रति आगे बढ़ कर मुहल्ले से लेकर घाटों तक सफाई करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस मुहल्ले व टोले, घाट की सबसे अच्छी सफाई व्यवस्था रहेगी उसकी सफाई में लगे युवकों को सम्मानित किया जायेगा व नगर प्रशासन से भी इस तरह के कार्यों में प्रोत्साहित कर सम्मान देने की बात कही. डीएम ने सदर प्रखंड के बालगूदर नदी में बने घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने अंचलाधिकारी को विभिन्न घाटों पर सुरक्षा प्रदान करते हुए व्यापक व्यवस्था की तैयारी करें. पूजा के दौरान घाट पर रोशनी, सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था पर खास ख्याल रखा जायेगा. मौके पर नगर प्रशासक सुरेश रजक, सीओ अनिल कुमार, जिप सदस्य महेन्द्र यादव, संजीव कुमार, भाजयुमो उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, विकास कुमार, विजय सिंह, जितेन्द्र राउत, पियूष सेवा संस्थान के पिंटु मंडल आदि मौजूद थे. वहीं विधायक ने बहिया में गंगा घाट, बड़ा पोखर व हरोहर नदी के दर्जनों घाटों का निरीक्षण कर वहां घाटों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष नरोत्तम कुमार आदि मौजूद थे. छठ को ले घाटों व सड़क की हो रही सफाईमेदनीचौकी. छठ पर्व को लेकर अवगिल रामपुर पंचायत से ताजपुर पंचायत तक स्थानीय किउल नदी के विभिन्न घाटों व सड़कों की सफाई में ग्रामीण युवक जुट गये हैं. अवगिल, हुसैना, पहाड़पुर, हैवतगंज, किरणपुर, खावा झपानी, वंशीपुर, मिल्की, सलारपुर, रसलुपर, अमरपुर आदि गांवों में युवकों ने ग्रामीण सड़कों व गलियों की साफ-सफाई की. कई जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किये जाने की जरूरत बतायी गयी. ताजपुर पंचायत मुखिया प्रेमा कुमारी, वंशीपुर मुखिया माधवी लता, खावा राजुपर मुखिया सुनीला देवी व अवगिल रामपुर मुखिया अजय कुमार ने इस सफाई कार्य में सक्रिय सहयोग किया. विभिन्न नाट्य संघों, स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा भी सफाई अभियान चलाये जाने की सूचना है. महाश्वेता पूजा समिति द्वारा बाजार घाट की सफाई की गयी. जबकि पटेलपुर पूजा समिति द्वारा रूइया पट्टी घाट व नाव घाट को समतल किया गया. इस तरह निस्ता से रसलपुर तक दर्जनों गावों में किऊल नदी के विभिन्न घाटों को काट छांट कर समतल किया गया. हैवतगंज के समीप नदी घाट की सफाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.छठ प्रतिमा की स्थापना को ले तैयारी जोर शोर सेमेदनीचौकी. पटेल चौक पर भगवान सूर्य नारायण व छठ मइया की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसके लिए पंडाल निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. शिल्पी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कांचहि बांस की बहंगिया, बंहगी लचकत जाय जैसे छठ के पारंपरिक लोक गीतों से इलाका गुंजायमान हो उठा है.भैया दूज मनामेदनीचौकी. शुक्रवार को मेदनीचौकी क्षेेत्र में भैया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने भाइयों के स्वस्थ व दीर्घायु होने की मंगल कामना करके उन्हें तिलक लगाया. मान्यता है कि अपने हाथ से भाई को भोजन कराती है तो भाई की उम्र बढ़ती है व उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं. इस दिन भाइयों को चावल खिलाये जाने का रिवाज है. बहन सगी चचेरी, ममेरी अथवा धर्म की कोई भी हो सकती है. भोजनादि के उपरान्त भाई द्वारा बहन को उपहार स्वरूप वस्त्राभूषण दिये जाने का भी प्रचलन है. कुछ श्रद्धालु भक्तों द्वारा आज के दिन यम द्वितीया के रूप में यमराज व उनकी बहन यमुना जी की पूजा की गयी.चित्रगुप्त पूजा हर्षोल्लास से मनायी गयीमेदनीचौकी. मेदनीचौकी समेत प्रखंड के कजरा, माधोपुर, केशोपुर, मदनपुर, महसौनी, पोखरामा, मसूदन, अभयपुर, कटेहर, जकड़पुरा, कांकड़, सलेमपुर आदि गांवों में यमराज के आलेखक चित्रगुप्त की पूजा की गयी. इस अवसर पर लेखनी पटिटाकाहस्तां चित्रगुप्त नताम्यहम मंत्रोच्चारण के साथ लेखनी, दावात व पुस्तकों की पूजा की गयी. इस अवसर पर आय-व्यय का ब्योरा लिखकर उसमें घाटा दिखाया गया व भगवान चित्रगुप्त से उसकी पूर्ति करने की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर गुड़ व अदरख मिला कर आसव तैयार किया गया जिसे भगवान चित्रगुप्त का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया. यह पूजा विशेष कर कायस्थ समुदाय व बुद्धिजीवियों द्वारा की गयी. कायस्थ समुदाय स्वयं को चित्रगुप्त का वंशज मान कर कलम, दवात या पुस्तक की पूजा-अर्चना कर आज के दिन कलम, दवात या पुस्तक को हाथ नहीं लगाया. कटेहर में असीम कुमार सिन्हा, प्रो सुषमा रानी, विद्याधर प्रसाद, कांकड़ सलेमपुर में अशोक कुमार सिन्हा आदि ने चित्रगुप्त की पूजा विधिपूर्वक की.आदित्य ज्वेलर्स से लाखों रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण की चोरीफोटो संख्या: 08चित्र परिचय: मामले की जानकारी लेते सूर्यगढ़ा थानाध्यक्षफोटो संख्या: 09चित्र परिचय: घटना की जानकारी लेते सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमारफोटो संख्या: 10चित्र परिचय: दुकान के आगे जमा भीड़प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीसूर्यगढ़ा बाजार स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि चोरों ने पीछे के रास्ते दुकान में घुसकर दुकान खाली कर दिया. चुन-चुन कर स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. चोरों को सोने व पीतल का फर्क पता था. शुक्रवार को श्रवण कुमार वर्मा अपनी दुकान पहुंचे तो दुकान के भीतर सब कुछ खाली पड़ा था. दुकान के पीछे पूर्व दिशा की दीवार टूटी हुई थी जबकि मुख्य दरवाजा के अलावा तिजोरी टूटी पड़ी थी. भीतर शराब की एक खाली बोतल पड़ी हुई थी. जिसे थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने जब्त कर लिया. पीड़ित दुकानदार अभी अपने चोरी किये समानों का आकलन नहीं कर पाये हैं कि कुल कितनी राशि के स्वर्णाभूषण की चोरी हुई. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पीड़ित परिवार से चोरी गये समानों की सूची की मांग की है. श्री कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है. चोर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे विधायक, जनता को दिया जीत का तोहफा फोटो:07चित्र परिचय: कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक प्रह्लाद यादवकजरा. गुरुवार की देर संध्या सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी घोषित राजद के जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा के पुन: बने विधायक प्रह्लाद यादव ने क्षेत्र के कजरा, बरियारपुर व पीरी बाजार स्थित मां काली मंदिरों में माथा टेक आर्शीवाद लिया. वहीं बरियापुर स्थित वीणा नाट्य कला परिषद के रंगमंच पर जयम का दरिया नामक नाटक के मंचन के पूर्व फीता काट कर मंच का उद्घाटन किया. बरियारपुर पंचायत के मुखिया ने चादर भेंट कर विधायक को सम्मानित किया. ग्रामीणों की ओर से राजद पार्टी का हरे रंग का पगड़ी का ताज पहना महागंठबंधन जिंदाबाद का जयघोष किया. सैकड़ों की तादाद में जुटे कला प्रेमियों को संबोधित करते विधायक श्री प्रह्लाद यादव ने कहा कि उनकी जीत का सेहरा आम जनता को जाता है. उन्होंने विशेष कर युवा पीढ़ी व महिलाओं को बढ़-चढ़ कर मतदान करने को लेकर उनका आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिनों में केंद्र की सरकार अपना राजधानी दिल्ली के बजाया बिहार को बना लिया था. परंतु उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार के लोग राजनीति गुरु हैं. वे समय के साथ सही निर्णय लेते हैं. श्री यादव ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेवारी हमें दी है उसे बेहतर ढंग से निर्वाह करने की हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हमें अपना परिवार का सदस्य समझते हुए अपने कार्यों को लेकर बेहिचक व नि:संकोच उनसे मिलें. विधायक ने कहा कि विधान सभा सत्र के चालू अवस्था में छोड़ शेष दिन पटना के बजाया वे अपने क्षेत्र में रहना पसंद करते हैं. वहीं मंच संचालन रामेातार पासवान ने टाली की सड़क व पुस्तकालय भवन का निर्माण का प्रस्ताव विधायक से रखा. जिसे कार्य कराने का विधायक के द्वारा अश्वासन दिया गया. मौके पर समाजसेवी मदन मंडल, श्रीमती प्रभा देवी, जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह टोलरपुर पंचायत के मुखिया राकेश कुमार उर्फ पप्पू यादव, पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर कुशवाहा, जिला राजद प्रवक्ता भगवान यादव, जदयू के अशोक मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दीपावली समाप्त होते ही छठ घाट की सफाई का निरीक्षण शुरू
दीपावली समाप्त होते ही छठ घाट की सफाई का निरीक्षण शुरू फोटो संख्या:06चित्र परिचय: छठ घाट का निरीक्षण करते क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हाप्रतिनिधि, लखीसरायशुक्रवार को नगर परिषद लखीसराय व सदर प्रखंड के विभिन्न घाटों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, डीएम गोपाल मीणा व दीपक वर्णवाल ने बारी-बारी से की. निरीक्षण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement