रोशनी के त्योहार में छाया रहा अंधेरा सिमुलतला. दीपों का त्योहार दीपावली के दिन पूरे सिमुलतला बाजार में अंधेरा छाया रहा और सिर्फ दीयों व मोमबतियों की रोशनी के अलावे किसी प्रकार के इलेक्ट्रिनिक उपकरण से सजी झालरें दिखाई नहीं पड़ी. दरअसल पूरे बाजार में चार दिनों से बिजली नहीं है. जिसके पास जेनरेटर व बैटरी की व्यवस्था थी उनके घरों में बिजली थी और अन्य स्थानों पर यह त्योहार फीका दिख रहा था. इस संदर्भ में सिमुलतला निवासी संतोष सिंह,अजीत सिंह,रामजनक लाल और राजकुमार यादव आदि ने बताया कि स्थानीय बिजली मिस्त्री ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से दीपावली का खर्च मांगा था,नहीं देने पर क्षेत्र के बिजली को खराब कर दिया. जिसके कारण दीपावली जैसे त्योहार में यहां अंधेरा छाया रहा. इस बाबत विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर उक्त बिजली मिस्त्री को वहां में हटा दिया गया है.जल्द सी दूसरे मिस्त्री की नियुक्ति कर खराब बिजली को दुरुस्त कर सुचारु रूप से बिजली मुहैया कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोशनी के त्योहार में छाया रहा अंधेरा
रोशनी के त्योहार में छाया रहा अंधेरा सिमुलतला. दीपों का त्योहार दीपावली के दिन पूरे सिमुलतला बाजार में अंधेरा छाया रहा और सिर्फ दीयों व मोमबतियों की रोशनी के अलावे किसी प्रकार के इलेक्ट्रिनिक उपकरण से सजी झालरें दिखाई नहीं पड़ी. दरअसल पूरे बाजार में चार दिनों से बिजली नहीं है. जिसके पास जेनरेटर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement