14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो संख्या:10चित्र परिचय: क्रिकेट का शुभारंभ करते समाजसेवी सत्यनारायण सिंहप्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को सदर प्रखंड के दामोदर पूर गांव में भारद्वाज क्रिकेट क्लब के द्वारा सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय दामोदर पूर के मैदान में किया गया. जिसका शुभारंभ समाजसेवी सह पंचायत सचिव हलसी सत्य […]

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो संख्या:10चित्र परिचय: क्रिकेट का शुभारंभ करते समाजसेवी सत्यनारायण सिंहप्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को सदर प्रखंड के दामोदर पूर गांव में भारद्वाज क्रिकेट क्लब के द्वारा सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय दामोदर पूर के मैदान में किया गया. जिसका शुभारंभ समाजसेवी सह पंचायत सचिव हलसी सत्य नारायण प्रसाद सिंह ने फीता काट कर व बल्ला भांज कर किया. कार्यक्रम में सदर प्रखंड के केसीसी बालगुदर व लखीसराय नगर के केटीसी लखीसराय के टीम के बीच खेला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल के मकसद से ही भाईचारे के बीच खेलें. किसी प्रकार की विवाद न हो इस पर सावधानी बरतने की जरूरत है. गांव में आये खिलाड़ियों को खेल के भावना से स्वागत कर खेल का आयोजन पूरा करें. खेल में बालगुदर, लखीसराय, प्रतापपुर, सावनडीह, वलीपुर, दामोदरपुर, खुटहा व दामोदरपुर की टीम खेलेगी. इनमें चार की जीत के बाद उन टीमों का आपस में मैच होगा. जिस के बाद दो टीम का खेल किया जायेगा. फाइनल मैच जीतनेवाले टीम के कप्तान को शील्ड प्रदान की जायेगी. मौके पर भाजयुमो उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, प्राइवेट चिल्ड्रेन स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आर्य, सचिव रंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, खिलाड़ी कुंदन कुमार, चिक्कु, पंचम, रजनीश, अमीत, सुदर्शन आदि उपस्थित थे.मिठाई बनाने के क्रम में तेल पलटने से एक जख्मीफोटो संख्या-11चित्र परिचय: इलाजरत युवक लखीसराय. मंगलवार को कवैया थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप एक ठेला पर मिठाई बनाने के क्रम में खौलते तेल का कढ़ाई पलट जाने से कारीगर का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार लाली पहाड़ी निवासी जगन राम के 28 वर्षीय पुत्र मनजीत राम प्रत्येक दिन पुलिस लाईन के समीप ठेला पर नाश्ता की दुकान चलाता है सुबह में नाश्ता के लिए जिलेबी निकालने के क्रम में किसी तरह चूक होने पर तेल पलट गया तेल पलटने से मनजीत का पैर घायल हो गया. चिकित्सक डीपी यादव ने बताया कि युवक का तेल से मात्र 30 प्रतिशत हिस्सा ही जला है जो खतरे से बाहर है. जख्मी युवक का समुचित इलाज किया जा रहा है.छुआछूत व वर्ण भेद मिटाता है छठ पर्व फोटो: 12 चित्र परिचय- सूप का निर्माण करता महादलित लखीसराय. 15 नवंबर से होनेवाले हिन्दुओं की चार दिवसीय पवित्र आस्था पर्व छठ है, जो जात-पांत को पूर्ण रूप से मिटाता है. जिसमें कोई वर्ण भेद नहीं है. जिसके परिणाम स्वरूप सभी समुदाय के लोग तन-मन से कार्य में जुटते हैं. छठ पर्व की दस्तक के साथ ही जिले के सबसे नीचले तबके के महादलित परिवार बड़े पैमाने पर बांस की डलिया व सूप का निर्माण करने में जुट जाते हैं. जिस पर फल, फूल, नारियल आदि को सजा कर अस्तचल गामी व उदयमान भास्कर के समक्ष उठाते हैं. परिजन अर्ध्य दे कर कार्य को संपन्न करते हैं. इतना ही नहीं बाजार में फल, केतारी, अन्य सामग्री अल्पसंख्यक समाज के लोग बिक्री करते हैं. इस संबंध में शिव रंजन कुमार उर्फ लाला बाबू ने बताया कि छठ पर्व ऐसा पर्व है जहां वर्ण भेद, छुआछूत व जात-पांत देखने को नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें