21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुटटी से एक दिन पूर्व बंद रहा प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ वद्यिा मंदिर गद्धिौर

छुटटी से एक दिन पूर्व बंद रहा प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर गिद्धौर . छुट्टी के एक दिन पूर्व विद्यालय बंद रहने से छात्र व उनके अभिभावक चिंतित हैं. बतातें चलें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ उच्च विद्यालय में मंगलवार को नहीं खुला.कई छात्रों ने बताया विलम्ब शुल्क के साथ […]

छुटटी से एक दिन पूर्व बंद रहा प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर गिद्धौर . छुट्टी के एक दिन पूर्व विद्यालय बंद रहने से छात्र व उनके अभिभावक चिंतित हैं. बतातें चलें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ उच्च विद्यालय में मंगलवार को नहीं खुला.कई छात्रों ने बताया विलम्ब शुल्क के साथ मंगलवार को मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन करवाने विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय में ताला बंद देख हतप्रभ रह गये. बतातें चलें कि बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अवकाश तालिका के अनुसार अभी छुटटी की घोषणा भी नहीं हुई है. कई छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फार्म जमा करना था. विद्यालय बंद रहने के कारण नहीं जमा कर सके हैं. जबकि मंगलवार को प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट व अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सहित कार्य किया गया है.ग्रामीण गणेश राय,समाजसेवी अभय कुमार सिंह, प्रो. बीरेंद्र कुमार पांडेय, उमेश राय, बिनोद कुमार सिंह, दयानाथ झा, विशेश्वर रजक, धनंजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक बतातें है कि इस विद्यालय में शिक्षकों का लेट से आना और जल्दी जाना प्रतिदिन की आदत बन गई है. इसके बाबजूद भी विद्यालय के विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जाना घोर चिंता का विषय बनकर रह गया है. जिसका ताजा उदाहरण है की बिना किसी विभागीय कार्रवाई के डर से निडर व बेफ्रि क हो विद्यालय शिक्षक छुटटी के एक दिन पूर्व से ही विद्यालय बंद कर गायब है. इस बाबत जानकारी को लेकर विद्यालय प्रधान मो. मंजूर आलम के मोबाईल नम्बर 9661741575 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो बंद मिला.इस बाबत जिला शिक्षा माध्यमिक डीपीओ काशीलाल पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक निरीक्षणा अवकाश पर रहने की सूचना दिया है. लेकिन विद्यालय का कार्यालय अवश्य खुला रहना चाहिए. अवकाश तिथि के पूर्व बंद रखने को लकर पूछताछ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें