36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो में करंट से दंपती की मौत

सोनो में करंट से दंपती की मौतटूटे बिजली तार की चपेट में आयी पत्नी को बचाने गया पति भी आया चपेट मेंविद्युत विभाग व चिकित्सक की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शनफोटो 5 ए(सोनो चौक पर लगा सड़क जाम)प्रतिनिधि , सोनो(जमुई)प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह […]

सोनो में करंट से दंपती की मौतटूटे बिजली तार की चपेट में आयी पत्नी को बचाने गया पति भी आया चपेट मेंविद्युत विभाग व चिकित्सक की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शनफोटो 5 ए(सोनो चौक पर लगा सड़क जाम)प्रतिनिधि , सोनो(जमुई)प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह विद्युत तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी़ स्व रामदेव गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल गुप्ता व उनकी 30 वर्षीय पत्नी शांति देवी की करंट लगने से हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सोनो चौक पर रख कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमुई-चकाई मुख्य मार्ग को घंटो अवरूद्ध कर दिया़ आक्रोशित लोग प्रशासन व बिजली विभाग से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ सफाई के दौरान चपेट में आयी शांतिघटना के संदर्भ में मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह गोपाल की पत्नी शांति देवी टूटे बिजली तार की चपेट में तब आ गयी जब वो घर के बालकोनी पर सफाई करने आयी थी. पत्नी की चीख सुनकर गोपाल वहां पहुंचा और जैसे ही उसने पत्नी को बचाने का प्रयास किया वह भी करंट के चंगुल में फंस गया़ चीख पुकार के बाद पड़ोसियों द्वारा विद्युत प्रवाह बंद करवाया गया़ गंभीर स्थिति में दोनों घायल पति पत्नी को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से फौरन दोनों को जमुई रेफर कर दिया गया. परंतु दंपती की मौत रास्ते में ही हो गयी़ जमुई सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया़ घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहतआर्थिक रूप से कमजोर गोपाल छोटा सा पान दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करता था़ इस घटना के बाद उसकी वृद्ध मां के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है़ गोपाल के चार छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेवारी बूढ़ी दादी के कंधे पर आ गयी है़ गोपाल की मां ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है़ वहीं पड़ोसियों ने जमुई में सिविल सर्जन के समक्ष सोनो अस्पताल के चिकित्सक डाॅ विवेक कुमार पर घायल दंपती के इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की. विचलित करने वाली इस घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहत है़डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े रहे लोगमौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार, चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने परिजनों को तमाम कानून के तहत मिलने वाले मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया़ बीडीओ पंकज कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार की राशि दिए जाने के अलावे एक क्विंटल आनाज दिए जाने की बात कही. पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत 3-3 हजार की राशि दिलवाने की बात कही़ परंतु आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े रहे़ वे बिजली विभाग द्वारा मुआवजा व अनाथ हो चुके बच्चों के शिक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से आश्वासन चाह रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें