23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरपंच ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहार

सरपंच ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहारमेदनीचौकी. प्रखंड के जकड़पुरा ग्राम कचहरी के सरपंच राम शंकर पासवान ने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है. बीते 22 अक्तूबर की रात अपने बीमार दामाद का इलाज करा घर लौट रहे सरपंच श्री पासवान को प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 80 पर जगदीशपुर गांव […]

सरपंच ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहारमेदनीचौकी. प्रखंड के जकड़पुरा ग्राम कचहरी के सरपंच राम शंकर पासवान ने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है. बीते 22 अक्तूबर की रात अपने बीमार दामाद का इलाज करा घर लौट रहे सरपंच श्री पासवान को प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 80 पर जगदीशपुर गांव के दो युवकों ने घेर लिया. उन्होंने ग्रामीण रोहित कुमार सिंह व दीपक कुमार सिंह पर मारपीट, गाली गलौज कर सोने की अंगूठी, चेन व 10 हजार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. घटना के छह दिन बाद भी पुलिसिया कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर सरपंच ने पुलिस के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है.समकालीन अभियान के तहत एक गिरफ्तारकजरा. एसपी दीपक वर्णवाल के निर्देशानुसार समकालीन अभियान के तहत पीरी बाजार थाना पुलिस ने सोमवार की रात अभयपुर गांव निवासी ईश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र गोंगू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीरी बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर मारपीट करने का आरोप है और वह गैरजमानतीय वारंटी है. गोंगू फरार चल रहा था.सहमालपुर गांव में सर्प का दहशत, कई हुए शिकारकजरा. कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत के सहमालपुर गांव में लगभग दो सप्ताह से कई लोग सर्पदंश का शिकार हो चुके हैं. जिस कारण गांव में दहशत का माहौल कायम है. सात अक्तूबर को स्व प्रभु नारायण के 65 वर्षीय पुत्र की मृत्यु सांप के डंसने से हो गयी. वहीं 10 अक्तूबर को चुनचुन यादव के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार व 24 अक्तूबर को कपिल मंडल के 26 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार अपने ही गांव में सर्पदंश का शिकार हुए. हालांकि उक्त दोनों युवकों को समय रहते विषहरी स्थान ले जाया गया जहां उपचार के बाद वे दोनों ठीक हो गये.कहते हैं सिविल सर्जन इस बाबत सिविल सर्जन डाॅ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ प्रत्येक पीएचसी में सर्पदंश की दवा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अक्सर सांप काटे जाने के बाद लोगों की मौत जहर से कम लेकिन भय से ज्यादा होते देखी गयी है. उन्होंने बताया कि सांप काटे व्यक्ति को तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं उसे धैर्य भी देते रहना आवश्यक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel