20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेय जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से लोग परेशान

पेय जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से लोग परेशानविगत दो वर्षों से बंद पड़ा है पानी टंकी फोटो : 6(बंद पड़ा पानी टंकी) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ला में मध्य विद्यालय खैरमा के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा लगाया गया पानी टंकी विगत दो वर्षों से बंद होने के कारण लोग परेशानी महसूस कर […]

पेय जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से लोग परेशानविगत दो वर्षों से बंद पड़ा है पानी टंकी फोटो : 6(बंद पड़ा पानी टंकी) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ला में मध्य विद्यालय खैरमा के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा लगाया गया पानी टंकी विगत दो वर्षों से बंद होने के कारण लोग परेशानी महसूस कर रहे है. बताते चलें कि लगभग दो सौ घर के लोगों को किसी दूसरी जगह से पीने व नहाने के लिए पानी की व्यवस्था करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है. खैरमा निवासी बिंदेश्वरी मांझी,कल्लू मांझी,भरत मंडल,शंकर मंडल,कारू साह,घूरन यादव,गुहन यादव,मनोज साव,सत्यप्रकाश साह,नंदकिशोर साव,विनोद साह,धनंजय कुमार,रंजय कुमार आदि आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं कि विगत दो वर्षों से यह टंकी बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमलोगों ने इस बंद पड़े पानी टंकी को चालू करने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नगर पार्षद व पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की. लेकिन किसी ने हमारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से हमलोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है. हर बार अधिकारी अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधि हमारी इस समस्या का शीघ्र समाधान कर देने की बात कह कर टाल जाते है. लेकिन इसे चालू करने को लेकर कुछ प्रयास नहीं कर रहे हैं. अगर यहीं आलम रहा तो हमलोग शीघ्र ही अपने पूरे परिवार के साथ पेयजल की इस समस्या को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंताइस बाबत पूछे जाने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल ने बताया कि बंद पड़े पानी टंकी का मोटर और बोरिंग फेल हो चुका है. विभाग को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है. विभाग द्वारा राशि का आवंटन होने पर शीघ्र ही खैरमा मुहल्ला में दूसरी जगह पर पानी टंकी स्थल का चयन कर बनवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel