24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान मारपीट, कई जख्मी

लखीसराय : स्थानीय कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाजार समिति में प्रतिमा का नगर भ्रमण किया जा रहा था. इसी […]

लखीसराय : स्थानीय कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाजार समिति में प्रतिमा का नगर भ्रमण किया जा रहा था.

इसी क्रम में एक बस चालक ने एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए आगे बढ़ उसे रोकने का प्रयास किया. इस क्रम में बाजार समिति के पास कवैया के दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से मंदिर के सदस्यों की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आये एक स्थानीय को गंभीर चोट लगी.

घटना के बाद कवैया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली व दोनों पक्षों को थाना बुलाया. मेले में लोगों ने उठाया अपनी पसंद का लुत्फ छोटी दुर्गा स्थान में लगी भीड़ भारत माता के पास लगी भीड़ अमिरा लखीसरायजिले में दुर्गा प्रतिमा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जो देर रात तक चलती रही. भीड़ के नियंत्रण के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस चौकसी बरत रही थी.

छिटपुट घटनाओं के साथ दुर्गा पूजा मेला पूर्णत: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. गुरुवार को दोपहर बाद से ही महिला, पुरुष व बच्चे अपने-अपने घरों से निकल कर मां दुर्गा का दर्शन करने जाने लगे थे. ज्यों-ज्यों शाम गहराती गयी वैसे वैसे भीड़ भी बढ़ता गया. चाट पकौड़े दुकान पर रही भीड़ दशहरा पर्व में तो मिठाई की ज्यादा मांग होती है, लेकिन मेले में जहां तहां खुले चाट दुकानों पर महिला व बच्चे चाट खाते दिखे. वहीं बच्चों ने मेला में लगे झूला का भी आनंद उठाया.

खिलौना दुकान पर रही बंदूक की मांगमेले में अस्थायी रूप से खुले खिलौना की दुकान पर बच्चों के बीच बंदूक का खिलौना लेने की होड़ देखी गयी. विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक की बंदूक उपलब्ध रहने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को क्षमता के अनुसार बंदूकनुमा खिलौना दिलाया.मनचलों पर पुलिस की थी पैनी नजरमेला में मनचले युवाओं पर खास नजर रख रही पुलिस ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने में मुस्तैदी दिखायी. पुलिस ने मनचलों को अपनी करतूतों से रोकने के साथ ही कई मनचलों की धुनाई भी की और फिर बांड भरने के बाद उसे छोड़ा.

इस दौरान शहर के शहीद द्वार के समीप छह मोटरसाइकिल पर सवार मनचलों के द्वारा जबरदस्ती छोटी दुर्गा स्थान परिसर में घुसने को लेकर पुलिस ने उसकी धुनाई कर दी वहीं ओवर लोडिंग करने के आरोप में कई बाईक चालकों को परेशान उठानी पड़ी. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनमेले में आये बड़े बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कई पूजा समितियों के द्वारा नाटक, रामनगर गांव में गुरुवार को सदर प्रखंड प्रमुख फुल कुमारी देवी,

प्रतिनिधि सह समाजसेवी रामदेव यादव ने जागरण का शुभारंभ किया. इस दौरान दुर्गा पूजा समिति रामनगर के समाजसेवी निरंजन प्रसाद, रामचंद्र महंथ जी, सचिव उमेश मंडल, अध्यक्ष धमेन्द्र मंडल, उपाध्यक्ष मंनीष मंडल, पंचायत समिति सदस्य साविता देवी, चालो साहनी आदि का सहयोग रहा. उत्साह के सामने महंगाई बेअसरदुर्गा पूजा का उत्साह लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा था. माता के उत्साह ने सारी महंगाई को दबा दिया. लोगों ने खूब खरीदारी की और मेला का लुत्फ उठाया. लोगों ने अपने परिवार के लिए नये वस्त्र की खरीदारी की. वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की दुकान पर अपने-अपने पसंद के सामानों की खरीदारी की गयी. एक से एक परिधान में सज कर लोग मेला देखने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें