14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहार में डूबने से एक बच्ची की मौत

आहार में डूबने से एक बच्ची की मौत -डूब रहे अन्य दो बच्ची व एक महिला को ग्रामीणों ने बचाया-सोनो के मटिहाना गांव की घटना-दुर्गा मंदिर तक दंडवत के लिए आहार में गयी थी स्नान करनेसोनो . प्रखंड के पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना गांव स्थित भलुआ जोर आहार में बुधवार की सुबह स्नान के […]

आहार में डूबने से एक बच्ची की मौत -डूब रहे अन्य दो बच्ची व एक महिला को ग्रामीणों ने बचाया-सोनो के मटिहाना गांव की घटना-दुर्गा मंदिर तक दंडवत के लिए आहार में गयी थी स्नान करनेसोनो . प्रखंड के पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना गांव स्थित भलुआ जोर आहार में बुधवार की सुबह स्नान के लिए गयी एक बच्ची की मौत पानी में डूबने से हो गयी़ जानकारी के अनुसार स्नान करने के दौरान एक महिला व दो बच्ची पानी में डूबने लगी थी.तीनों को पानी में डूबते देख आसपास रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन मटिहाना निवासी स्व़ शंकर यादव उर्फ भुट्टो यादव की 13 वर्षीय पुत्री पिंकी को नहीं बचा सका़ काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे आहर से निकाल कर फौरन झाझा स्थित एक निजी नसिंर्ग होम ले जाया गया परंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ डूबकर मौत के मुंह से बचीं बच्ची व महिला को भी तुरंत चिकित्सीय सुविधा दी गयी़ दुर्गापूजा के दिन हुए इस हादसे से पूरा गांव शोकाकुल हो गया़ बताया गया कि ये लोग मटिहाना स्थित दुर्गा मंदिर तक दंडवत देने हेतु स्नान करने के लिए मंदिर से थोड़ी ही दूर भलुआ आहर गयी थी़ उस वक्त आहर में बड़ी संख्यां में अन्य श्रद्धालु भी स्नान कर रहे थे़ स्नान के दौरान बिंदु यादव की पत्नी 35 वर्षीय सुलेखा देवी का पैर फिसल जाने से वो आहर में गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी़ यह देख उसके पड़ोसी राजकुमार यादव की पिंकी उसे बचाने गहरे पानी में चली गयी और खुद डूबने लगी़ अन्य महिलाओं के शोर करने पर नैयाडीह के प्रमोद मंडल व अन्य ग्रामीणों ने मिलकर किसी प्रकार सभी को पानी से बाहर निकाला़ पिंकी की खराब स्थिति देखकर उसे फौरन झाझा ले जाया गया परंतु उसकी मृत्यु हो चुकी थी़ आठवी वर्ग की छात्रा पिंकी की मौत से चारों ओर शोक व मायूसी छा गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें